ओडिशा सरकार कब्जाधारियों को जमीन बेचकर जुटाएगी 10 हजार करोड़
Illegal possession: भुवनेश्वर(ई-न्यूज)। भगवान श्री जगन्नाथ की 60 हजार एकड़ जमीन के बड़े हिस्से पर अवैध कब्जा है। अब इस जमीन को ओडिसा सरकार कब्जाधारियों को बेचकर 10 हजार करोड़ रुपए जुटाएगी। श्री जगन्नाथ चार धामों में से एक एक है।
पुजारी कर रहे सरकार का विरोध
खुद राज्य सरकार ने विधानसभा में माना है कि भगवान की जमीन पर अवैध कब्जे के 974 मामले दर्ज हैं। अब सरकार इन कब्जाधारियों को जमीन बेचकर 8 से 10 हजार करोड़ रुपए फंड जुटाने की तैयारी कर रही है। हालांकि जगन्नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी इसका विरोध कर रहे हैं। ताजा विवाद तब शुरू हुआ जब मंदिर प्रशासन ने कब्जाधारियों पर मंदिर से दो किलोमीटर दूर भगवान की 64 एकड़ जमीन बेचने का आरोप लगाया। यानी, सरकार से पहले कब्जाधारी ही भगवान की जमीन बेचकर पैसा कमाने में जुट गए। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह भगवान की जमीन पर कब्जा और उसे बेचने के मामले में गिरफ्तारी का पहला मामला है।
source internet… साभार….
![](https://betulwani.com/wp-content/uploads/2025/01/image-90.png)
Leave a comment