भोपाल में आयोजित समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
Honored: बैतूल। विगत वर्ष नगर पालिका परिषद बैतूल तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदौरिया के नेतृत्व में स्वच्छता के क्षेत्र में नवाचार करते हुए स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया था। स्वच्छता की पाठशाला को भारत की जानी मानी संस्था इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्वच्छता के क्षेत्र में रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। इसका अभिनंदन समारोह भोपाल में आयोजित किया गया था।
समारोह में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स संस्था के प्रतिनिधि डॉ. अंतिम कुमार जैन एवं डॉ. रिंकू पोरवाल द्वारा श्री ओमपाल सिंह भदौरिया, जिला प्रशासन बैतूल, नगर पालिका परिषद बैतूल एवं नपा की सहयोगी संस्था ओम साईं विजन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस रिकॉर्ड के माध्यम से हमारे बैतूल नगर को देश में अलग पहचान मिली है।
Leave a comment