Hope: नई दिल्ली। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के चेयरमैन डी.के. सुनील ने भरोसा जताया है कि अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (GE) तेजस एमके-1ए लड़ाकू विमानों के लिए इंजन आपूर्ति बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 12 इंजन डिलीवर हो जाएंगे।
तेजस लड़ाकू विमान में GE-404 इंजन लगाया जाता है। सुनील ने बताया कि इस साल HAL को 10 इंजन मिलने की उम्मीद है और बाकी मार्च तक उपलब्ध हो जाएंगे। अब तक 10वां विमान तैयार हो चुका है जबकि 11वें का निर्माण पूरा होने के करीब है।
GE के साथ नियमित बैठकें हो रही हैं और कंपनी इंजन आपूर्ति की स्थिति की जानकारी साझा कर रही है। HAL का कहना है कि शुरुआती समस्याएं अब सुलझ चुकी हैं और उत्पादन में तेजी लाई जाएगी।
एमके-2 लड़ाकू विमानों को लेकर चेयरमैन ने स्पष्ट किया कि इनके लिए फ्रांसीसी इंजन पर कोई विचार नहीं है। भारत का स्वदेशी रूप से विकसित उन्नत लड़ाकू विमान GE-414 इंजन के अनुसार डिजाइन किया गया है। उन्होंने मीडिया रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा कि GE के साथ बातचीत उन्नत चरण में है और अमेरिका-भारत व्यापार टैरिफ का इस समझौते पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
साभार….
Leave a comment