Friday , 2 May 2025
Home Uncategorized Illegal factory: नकली यूरिया लिक्विड बनाकर बेच रहा था एजाज बाबू खान
Uncategorized

Illegal factory: नकली यूरिया लिक्विड बनाकर बेच रहा था एजाज बाबू खान

नकली यूरिया लिक्विड बनाकर बेच

परमंडल में संचालित अवैध फैक्ट्री पर पुलिस ने मारा था छापा

Illegal factory: मुलताई। पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुलताई निरीक्षक राजेश सातनकर व उनकी टीम ने नकली डी.ई.एफ. यूरिया लिक्विड बनाकर बेचने वाले एक अवैध फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार किया।


गल्फ कंपनी के अधिकारी ने की थी शिकायत


13 जनवरी को मुंबई निवासी अजय कुमार (35 वर्ष), जो गल्फ आयल व टाटा मोटर्स कंपनियों के जांच अधिकारी हैं मुलताई थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।। उन्होंने बताया था कि बैतूल जिले में गल्फ एड ब्ल्यू नाम से नकली डी.ई.एफ. यूरिया लिक्विड की बिक्री की जा रही है, जिससे वाहनों के इंजनों को नुकसान हो रहा है। जांच के दौरान यह जानकारी मिली कि यह कार्य मुलताई के एजाज उर्फ बाबू खान द्वारा संचालित किया जा रहा है।


छापा मारकर जब्त की सामग्री


पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मुलताई के पास ग्राम परमंडल में एक खेत में बने मकान पर छापा मारा। मकान में ताला लगा हुआ था, जिसे आरोपी एजाज उर्फ बाबू खान की उपस्थिति में खुलवाया गया। वहां अवैध फैक्ट्री में नकली डी.ई.एफ. यूरिया लिक्विड तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे उपकरण और सामग्री जब्त की गई। पुलिस ने मिक्सर मशीन, आरओ प्लांट, डी.एम. प्लांट, ब्रांडेड कंपनियों की खाली बाल्टियां और ढक्कन, प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना की यूरिया खाद, विभिन्न कैमिकल्स व एसिड, कुल जप्त सामग्री की कीमत 3,00,000/-जब्त की। इसके अलावा नवाज मोटर्स, मुलताई से 700 लीटर यूरिया लिक्विड व 20 लीटर की बाल्टियांं कुल कीमत 32,000/- रुपए सहित अन्य सामग्री जब्त की है। मालेगांव रोड, मुलताई से 130 बाल्टियां (कीमत: 1,10,500/-) जब्त की।


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


एजाज उर्फ बाबू खान बिना वैध लाइसेंस के नकली डी.ई.एफ. यूरिया लिक्विड बनाकर उसे विभिन्न कंपनियों के नाम से बेच रहा था। आरोपी पर धारा 318(4) बी.एन.एस., 3/7 ई.सी. एक्ट व 63 कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।


टीम की सराहनीय भूमिका


इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मुलताई निरीक्षक राजेश सातनकर, उपनिरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, सहायक उपनिरीक्षक एम.एल. गुप्ता, प्रधान आरक्षक सुशील धुर्वे, गजराज, विशाल, कमलेश भलावी, व चालक सेवाराम की विशेष भूमिका रही। मुलताई थाना क्षेत्र व आसपास के इलाकों में नकली डी.ई.एफ. यूरिया लिक्विड बेचने वालों की पहचान कर जांच की जा रही है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betulvani special: डेढ़ फीट की पगडंडी से स्कूल जाने की मजबूरी

जहरीले जीव जंतुओं का हमेशा सताते रहता है डर Betulvani special: बैतूल।...

Betulvani special: डेढ़ फीट की पगडंडी से स्कूल जाने की मजबूरी

जहरीले जीव जंतुओं का हमेशा सताते रहता है डर Betulvani special: बैतूल।...

Betul news: हार्ट अटैक आने से टैंकर चालक की मौत

गुजरात से मोरबी महाराष्ट्र जा रहा था चालक Betul news:बैतूल। एक ट्रक...

Betulvani special: डेढ़ फीट की पगडंडी से स्कूल जाने की मजबूरी

जहरीले जीव जंतुओं का हमेशा सताते रहता है डर Betulvani special बैतूल।...