Inauguration: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो के कमर्शियल रन का इंतजार अब लगभग खत्म होने वाला है। कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) अपनी निरीक्षण रिपोर्ट इसी हफ्ते मेट्रो कॉरपोरेशन को सौंप सकते हैं। रिपोर्ट ‘ओके’ मिलते ही प्रदेश सरकार को हरी झंडी मिलेगी और इसके बाद नई दिल्ली से अंतिम मंजूरी प्राप्त होने पर मेट्रो के व्यावसायिक संचालन की शुरुआत कर दी जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल मेट्रो के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे और वे इसके पहले यात्री भी बन सकते हैं। इससे पहले वे 31 मई को इंदौर मेट्रो का वर्चुअल लोकार्पण कर चुके हैं।
CMRS ने किया था विस्तृत निरीक्षण
सीएमआरएस टीम 12 नवंबर को भोपाल पहुंची थी। इसके बाद 13, 14 और 15 नवंबर को टीम ने डिपो से लेकर ट्रैक, ट्रेनों और सिस्टम तक का विस्तृत निरीक्षण किया।
कमिश्नर नीलाभ्र सेनगुप्ता के नेतृत्व में टीम ने—
- नट-बोल्ट तक की फिटिंग,
- रखरखाव मानकों,
- ट्रेन परीक्षण दस्तावेजों की गुणवत्ता,
- पावर सप्लाई व थर्ड रेल सिस्टम,
- स्वचालित ट्रेन नियंत्रण (ATS/ATP),
- आपातकालीन ब्रेकिंग व इंटरलॉकिंग,
- फायर सेफ्टी और यात्री सुविधाओं की जांच की।
निरीक्षण टीम अब वापस लौट चुकी है और सभी की नजरें रिपोर्ट पर टिकी हैं।
कमर्शियल रन के लिए सभी काम पूरे
मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, मेट्रो के कमर्शियल संचालन के लिए आवश्यक सभी तकनीकी और सुरक्षा मानक पूरे कर लिए गए हैं।
स्टेशनों पर कुछ मामूली काम बाकी है, लेकिन उससे संचालन प्रभावित नहीं होगा। यही कारण है कि विभाग CMRS रिपोर्ट के ‘सकारात्मक’ रहने को लेकर आश्वस्त है।
साभार…
Leave a comment