सभी घायल यात्रियों को पहुंचा जिला अस्पताल
विधायक-कलेक्टर ने घायलों के लिए हालचाल
Injured: बैतूल। बैतूल-रानीपुर रोड पर एक डंपर के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक डंपर चलाते हुए एक यात्री बस को पीछे से टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर के बाद बस पलट गई थी। इस दुर्घटना में 32 यात्री घायल हो गए थे जिन्हें जिला अस्पताल लाया। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया वहीं त्वरित उपचार करने के निर्देश दिए। यह हादसा जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के खमालपुर में रविवार रात्रि करीब 8 बजे हुआ।
खड़ी बस को मारी थी टक्कर
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन के अनुसार बैतूल से सारणी जा रही प्रतीक्षा बस लगभग 8 बजे खमालपुर पहुंची। यहां खमालपुर ब्रिज के ऊपर प्रतीक्षा बस से यात्रियों को उतारा जा रहा था। इसी बीच बस को पीछे से आ रहे एक डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर से यात्री बस ब्रिज के ऊपर ही पलट गई।
बस में थे 40 यात्री सवार
घटना के वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे। इनमें से अधिकांश इस हादसे में घायल हो गए। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। हादसे में घायल हुए यात्रियों को रानीपुर थाने की हंड्रेड डायल एवं एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय और घो?ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
मौके पर पहुंचे अफसर
घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, सारणी एसडीओपी रोशन कुमार जैन, घोड़ाडोंगरी तहसीलदार महिमा चौधरी एवं रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी भी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को समय रहते हुए चिकित्सालय पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और बिजली की व्यवस्था जुटाई।
28 घायल पहुंचे अस्पताल
बताया जाता है कि जिला अस्पताल में 28 घायलों को पहुंचाया गया है। घायलों में रामकली राजेश उइके 30 पुलगांव, रीना रामसू गोंड पुलगांव, सरिता संतोष कवड़े अनकावाड़ी, सुनीता अर्जुन मर्सकोले महेंद्रवाड़ी, बिलीलाल रामदीन कुंडी, मेटो फगन सलाम आमढाना, कलावती किशन खमालपुर, रामरती गज्जू अनकावाड़ी, किरण सुदेख यादव आमढाना, सीमा विजय कापसे रानीपुर, सीमा जयवंत धुर्वे अनकावाड़ी, नीलम तुलसीराम कवड़े कोयलारी, देवीप्रसाद तिलकलाल सलाम चिखली आमढाना सहित अन्य शामिल थे। घायलों का हालचाल जानने के लिए आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और बैतूल एसडीएम राजीव कहार भी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से चर्चा कर हादसे की जानकारी ली। वहीं चिकित्सकों को उचित उपचार के निर्देश दिए। डॉक्टरों ने भी त्वरित घायलों का उपचार करना प्रारंभ कर दिया था जिससे कोई भी जनहानि नहीं हुई।
Leave a comment