Instruction: भोपाल | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को राजधानी भोपाल स्थित समत्व भवन में आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत अधिकतम लाभ दिलाने के लिए सोलर पंप स्थापना का कार्य तेज गति से किया जाए। उन्होंने कहा कि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग और सभी संबद्ध एजेंसियां समन्वय से कार्य कर निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें।
☀️ 10 लाख सोलर पंप लगाने का लक्ष्य
बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में इस वर्ष से सोलर पंप लगाने का अभियान प्रारंभ हो चुका है। आगामी वर्षों में चरणबद्ध रूप से कुल 10 लाख सोलर पंप स्थापित किए जाएंगे।
इससे किसानों को परंपरागत बिजली की लागत से राहत मिलेगी, और वे स्वच्छ, सस्ती एवं टिकाऊ ऊर्जा के उपयोग की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगे।
🌱 किसानों को होगा दोहरा लाभ
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सोलर पंप योजना से न केवल किसान ऊर्जा आत्मनिर्भर बनेंगे, बल्कि भविष्य में वे अपनी अतिरिक्त उत्पादित सौर ऊर्जा को बेचकर आर्थिक लाभ भी कमा सकेंगे। यह योजना प्रदेश के कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति और ऊर्जा क्रांति दोनों को मजबूती देगी।
🗣️ जागरूकता अभियान पर जोर
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि किसानों को योजना के लाभ की जानकारी देने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा कृषक इस नवाचार से जुड़ सकें।
👥 वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री राकेश शुक्ला, मुख्य सचिव अनुराग जैन, और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कार्य की प्रगति, जमीनी चुनौतियों और समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई।
साभार…
Leave a comment