किसानो को कम लागत में होगा ज्यादा मुनाफा, इन 4 सब्जियों की खेती करने से होगी बढ़िया कमाई, किसानों को यह 4 सब्जियां कम समय में बनाती है अमीर, बाजार में हाथो-हाथ हो जाती है बिक्री, जानिये इनके नाम।अगर खेती-किसानी करते है तो आइये जाने कौन-सी सब्जियों से कम समय में ज्यादा पैसे कमाए जा सकते है।
इन 4 सब्जियों से कम समय में होंगे मालामाल
- मशरूम की खेती से अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। इससे कम समय में और कम जमीन में ज्यादा मुनाफा होता है, और डिमांड भी इसकी ज्यादा होती है। पर खेती बहुत कम की जाती है। इसलिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। वहीं सरकार भी इसकी खेती में मदद करती है।
किसानों को यह 4 सब्जियां कम समय में बनाती है अमीर, बाजार में हाथो-हाथ हो जाती है बिक्री, जानिये इनके नाम।
- प्याज की खेती से भी कमाई की जा सकती है। कभी-कभी तो इसकी डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि, मुंह-मांगी कीमत मिलती है। इसका इस्तेमाल हर घर में साल भर होता है। इसलिए इसमें घाटे की तो बात ही नहीं।
- बैगन की खेती करके भी किसान मालामाल हो सकते हैं। इसकी मांग भी बाजार में बनी रहती है, और बैंगन कई प्रकार के होते है। जिसमें अगर अच्छी वेरायटी की खेती की जाये तो शानदार कमाई की जा सकती है।
- खीरे की खेती से किसानों की कमाई हो सकती है। गर्मियों में इसकी मांग रहती है, तो गर्मी के सीजन में शुरुआत में इसकी खेती करने से दनादन बिक्री होती है, जिससे कमाई भी अच्छी होती है।
Leave a comment