Friday , 11 April 2025
Home खेती किसानो को कम लागत में होगा ज्यादा मुनाफा, इन 4 सब्जियों की खेती करने से होगी बढ़िया कमाई,जानिये इनके नाम
खेती

किसानो को कम लागत में होगा ज्यादा मुनाफा, इन 4 सब्जियों की खेती करने से होगी बढ़िया कमाई,जानिये इनके नाम

किसानो को कम लागत में होगा ज्यादा मुनाफा, इन 4 सब्जियों की खेती करने से होगी बढ़िया कमाई, किसानों को यह 4 सब्जियां कम समय में बनाती है अमीर, बाजार में हाथो-हाथ हो जाती है बिक्री, जानिये इनके नाम।अगर खेती-किसानी करते है तो आइये जाने कौन-सी सब्जियों से कम समय में ज्यादा पैसे कमाए जा सकते है।

इन 4 सब्जियों से कम समय में होंगे मालामाल

  • मशरूम की खेती से अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। इससे कम समय में और कम जमीन में ज्यादा मुनाफा होता है, और डिमांड भी इसकी ज्यादा होती है। पर खेती बहुत कम की जाती है। इसलिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। वहीं सरकार भी इसकी खेती में मदद करती है।

किसानों को यह 4 सब्जियां कम समय में बनाती है अमीर, बाजार में हाथो-हाथ हो जाती है बिक्री, जानिये इनके नाम।

  • प्याज की खेती से भी कमाई की जा सकती है। कभी-कभी तो इसकी डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि, मुंह-मांगी कीमत मिलती है। इसका इस्तेमाल हर घर में साल भर होता है। इसलिए इसमें घाटे की तो बात ही नहीं।
  • बैगन की खेती करके भी किसान मालामाल हो सकते हैं। इसकी मांग भी बाजार में बनी रहती है, और बैंगन कई प्रकार के होते है। जिसमें अगर अच्छी वेरायटी की खेती की जाये तो शानदार कमाई की जा सकती है।
किसानों को यह 4 सब्जियां कम समय में बनाती है अमीर, बाजार में हाथो-हाथ हो जाती है बिक्री, जानिये इनका नाम
  • खीरे की खेती से किसानों की कमाई हो सकती है। गर्मियों में इसकी मांग रहती है, तो गर्मी के सीजन में शुरुआत में इसकी खेती करने से दनादन बिक्री होती है, जिससे कमाई भी अच्छी होती है।

यह भी पड़े लाल चन्दन की खेती सिर्फ 1 एकड़ में कर कमाये लाखो-करोड़ो एक पेड़ की कीमत के आगे फेल है मर्सिडीज की कीमत भी, जानिए

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul news:कृषि उपज मंडी परिसर में खाली आवास में मिली अवैध शराब

संयुक्त कलेक्टर नेतृत्व में टीम ने कार्यवाही बैतूल:बडोरा मंडी स्थित एक सरकारी...

Betul news:आज के बैतूल मंडी के भाव

बैतूल: कृषि उपज मंडी समिति बडोरा द्वारा आज, दिनांक 04 जनवरी 2025,...