Saturday , 15 February 2025
Home Uncategorized land acquisition: जलाशयों के निर्माण से मिल रही सिंचाई सुविधा,समृद्ध हो रहे किसान: हेमंत खण्डेलवाल
Uncategorized

land acquisition: जलाशयों के निर्माण से मिल रही सिंचाई सुविधा,समृद्ध हो रहे किसान: हेमंत खण्डेलवाल

जलाशयों के निर्माण से मिल रही

बैतूल विधायक ने 51 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपजन

land acquisition: बैतूल। किसानों के समृद्ध होने से सम्पन्नता-खुशहाली आती है। बैतूल जिले के किसानों को सिचांई सुविधा उपलब्ध करनें के लिए मैनें अपनें पहले कार्यकाल में जिलें में अनेक बड़े छोटे जलाशय स्वीकृत करवाए। जलाशयों के निर्माण से सिंचाई के रकबे में हजारों हेक्टेयर की बढ़ोत्तरी हुई है। सिंचाई सुविधाएं मिलनें से किसान समृद्ध हो रहे है। जिससे सम्पन्नता और खुशहाली की झलक गॉव गॉव में नजर आनें लगी है।
बैतूूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें उक्त बाते जनपद पंचायत आठनेर के ग्राम जावरा में मुख्यमंत्री विशेष निधी से 25 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत सामुदायिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। बैतूल विधायक नें 17 जनवरी को जामठी, मजरेघोघरा, धनोरी एवं जावरा ग्रामों में 51 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत दो सीसी रोड एवं दो सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन किया। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि बैतूल जिले में जलाशयों के निर्माण से असिंचित क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए तथा ग्रामीणों को पेयजल के लिए भरपूर पानी मिल रहा है। बैतूल जिले की देश के महानगरों से सडक़ कनेक्टिविटी के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके के साथ मिलकर टू लेन और फोरलेन सडक़ें स्वीकृत करवाई जा रही है। उन्होनें कहा कि मूलभूत सुविधाओं के बाद अब उनका फोकस रोजगार पर है।


बड़े उद्योग खुलवाने के लिए कर रहे प्रयास


बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि बड़ी संख्या मे बैतूल जिले के युवा रोजगार के लिए प्रदेश और देश के महानगरों में जा रहे है। जिले के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवानें के लिए वे बैतूल जिले में 8 से 10 बड़े उद्योग खुलवानें के लिए गंभीरता से प्रयास कर रहे है। जिससे जिले के युवाओं को जिले में ही रोजगार मिल सकें और वह अपनें परिवार के साथ रहकर खेती बाड़ी भी संभाल सके। बैतूल विधायक नें कहा कि उनका प्रयास है कि हर क्षेत्र में जिले का समन्वित विकास हो जिससे शहरों से लेकर गॉव गॉव में समृद्धि और खुशहाली आए। वे बैतूल की पहचान प्रदेश और देश में बनाने के लिए प्रयासरत है।


अच्छे कार्यो को किया जाता है याद


बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें कहा कि क्षेत्र का विकास और जन जन की खुशहाली के लिए वे लगातार काम कर रहे है और हमेशा करते रहेगें। क्षेत्र की जनता से उनका पारिवारिक नाता है वे हर किसी के सुख दुख में हमेशा साथ रहते है। व्यक्तिगत रूप से मदद करनें में भी कोई कोर कसर नहीं छोडते है। उन्होनें कहा कि लोग हमेशा अच्छे कार्यों को याद करते है। अच्छा काम होगा तो लोगों को लाभ मिलता है, उनकी दुआ मिलती है और वे हमेशा याद रखते है।
बैतूल विधायक ने कहा कि सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। भवन परिसर में पार्क, बाउण्डीवाल बनवाने, बैच रखवाने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण से ग्रामीणों को सामाजिक, धार्मिक आयोजनों एवं स्वसहायता समूह की महिलओं को विभिन्न गतिविधियों संचालन में सुविधा होगी।


वरिष्ठजनों से पूछी कुशलक्षेम, किया सहभोज


जनपद पंचायत आठनेर के ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों के भूमिपूजन के दौरान बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने जामठी, मजरेघोघरा धनोरी, जावरा ग्रामों के ग्रामीणों से संवादकर उनकी समस्याओं का संतुष्टिकाराक निराकरण किया। जावरा ग्राम में सैकड़ो ग्रामीणों नें बैतूल विधायक का ढोल ढमाको, अतिशबाजी,पुष्पहारों से स्वागत किया। विधायक ने ग्राम में भ्रमण के दौरान वरिष्ठजनों से भेंटकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और आशीर्वाद लिया। जावरा ग्राम में आयोजित सहभोजन में शामिल होकर बैतूल विधायक नें आत्मीयता से ग्रामीणों के साथ भोजन किया।
इस दौरान भाजना जिला कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी, मंडल अध्यक्ष गोर्वधन राने आठनेर नप उपाध्यक्ष विनय जीतपुरे, शिवदयाल आजाद, मनोज जगताप, कैलाश आजाद, कमलेश सोलंकी, योगा जगताप, फारूक काजी, सोपान जगताप, दुर्गेश आजाद, प्रवीण चढ़ोकार, बद्रीनाथ पंडाग्रे, छन्नू धुर्वे, निशा धुर्वे, मारूती वाडेकर, भारत धुर्वे, भीमराव माकोड़े, शेषराव गीद, माधोराव सातपुते, इंद्रदेव धुर्वे, वामनराव भालेकर, रामकिशोर इवने, रमेश उइके, जीवन अहाके, सुरेश उइके, संदीप पड़लक, उत्तम चढ़ोकार, विवेक पड़लक, संतोष धाकड़, नामदेव पड़लक, नीलम रायपुरे, मधुसूदन अमरूते, सुखदेव सराठकर, पंकज वंजारे, रेखा उइके, इंददेव कोसे, पुनाजी कोसे, नारायण गीद, हनुमंतराव हन्नू कनाठे, मंशू चौरे, गिरधर सराठकर, नारायण दाबड़े, नामेदव सराठकर, पंजाबराव उइके, नारायणराव लोखण्डे, राजकुमार खाण्डवे सहित जनप्रतिनिधि पार्टी पदाकिधकारी कार्यकर्ता ग्रामीण जन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Ram Mudra: महाकुंभ से उठी पुकार- भारत में भी चले राम मुद्रा

Ram Mudra: भारत में भगवान श्रीराम की फोटो वाले नोट जारी करने...

Test: पूर्व सीएम केजरीवाल के बंगले में रिनोवेशन की होगी जांच

Test: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फ्लैग स्टाफ रोड स्थित...

Betul News: लायंस क्लब शुरू करेगा धर्मार्थ चिकित्सालय

कल होगा भूमिपूजन Betul News: बैतूल। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी लायंस...

Toll Plaza: टोल प्लाजा से घिरी बैतूल की चर्तुभुज सीमा

बैतूलवासियों के साथ एनएचएआई का अन्याय, छिंदवाड़ा पर विशेष कृपा Toll Plaza:...