हिन्दुस्तान की आवाज लता मंगेशकर कार्यक्रम
बैतूल – Lata Mangeshkar – भारत रत्न और गायन के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली लता मंगेशकर की यादों को तरोताजा करने के लिए हिन्दुस्तान की आवाज लता मंगेशकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में बैतूल की फिजाओं में लता जी के सदाबहार नगमे कल गूंजेंगे। कार्यक्रम का आयोजन मुक्ताकाश उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल में 8 जनवरी 2023 रात्रि 8 से होगा। कार्यक्रम का आयोजन स्व. विजय खंडेलवाल स्मृति में शब्द संस्था के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथिद्वय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्राणेश कुमार प्राण, कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, अतिथि जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बीके पांडे रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल द्वारा की जाएगी।
Also Read – Khatu Shyam Bhajan – खाटु ना आऊ तो जी घबराता है भजन पर झूमे श्याम प्रेमी
कार्यक्रम के समन्वयक अधिवक्ता सजल गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुम्बई के प्रसिद्ध गायक और मो. रफी की आवाज के श्रेष्ठ प्रसन्नाराव और उनकी टीम कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति देगी। इसके साथ ही लता मंगेशकर की आवाज में आर्या पुरोहित भोपाल, परिधि बघेल छिंदवाड़ा और संगीता श्रीवास्तव बैतूल लता के गीतों का गायन करेंगी। कार्यक्रम के संयोजक प्रमोद अग्रवाल, शब्द संस्था के नरेंद्र सिंह ठाकुर, अजय दुबे, संजय मिश्रा, संदीप कौशिक, दिनेश जोसफ, मनोज डफरे, अभिषेक दुबे, देवीसिंह ठाकुर सहित अन्य ने सभी संगीत प्रेमियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर सुरमधुर गीतों का आनंद लेने की अपील की है।
Leave a comment