व्यापारी संघ ने थाने में दिया ज्ञापन
Loss: झल्लार। ग्राम में स्थिति आरके मोबाइल एंड इलेक्ट्रिकल्स में रंग पंचमी के दिन रात्रि में दुकान जल गई थी। इसमे लाखों का सामान जल के खाक हो गया था। दुकान प्रोपराइटर राहुल कनाठे और व्यापारी संघ के द्वारा बताया गया कि दुकान में अज्ञात व्यक्ति द्वारा जलाई गई है जिसमे झल्लार थाना प्रभारी मनोज उइके को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि रंगपंचमी की रात्रि में आर के मोबाइल एंड इलेक्ट्रानिक में देर रात्रि आग लग गई थी। बड़ी मशक्कत से आग को काबू में लिया गया। यह आशंका जताई जा रही है कि यह एक वारदात की गई है। इसी के चलते झल्लार के व्यापारी संघ ने एकत्रित होकर झल्लार थाना में शिकायत कर आरोपी को 24 घंटे के भीतर हिरासत में लेने के लिए ज्ञापन सौंपा है।
Leave a comment