Major action: पन्ना/ग्वालियर। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निर्देश पर चल रहे राष्ट्रव्यापी औषधि निपटान पखवाड़े के तहत मध्य प्रदेश में बड़ी कार्रवाई की गई। ग्वालियर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक अमित सांघी की अध्यक्षता में गठित ड्रग विनष्टीकरण समिति ने जे.के. सीमेंट फैक्ट्री, अमानगंज (पन्ना) में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त करीब 26 क्विंटल मादक पदार्थों को नष्ट किया। इनकी अनुमानित कीमत लगभग 12 करोड़ रुपए आंकी गई है।
नष्ट किए गए मादक पदार्थ
- 1171 किलो गांजा
- 1660 ग्राम स्मैक
- 359 किलो डोडा चूरा
- 15.616 किलो चरस
- 122.87 ग्राम एमडी ड्रग
- 1142 किलो अफीम
शिवपुरी जिले से विशेष कार्रवाई
शिवपुरी जिले से जब्त किए गए मादक पदार्थों में 185.977 किलो गांजा, 808.56 ग्राम स्मैक, 73.450 किलो डोडा चूरा, 15.616 किलो चरस, 122.87 ग्राम एमडी ड्रग और 1142.445 किलो अफीम शामिल थे। कुल 64 प्रकरणों में 1418.420 किलो अवैध मादक पदार्थों का निपटान किया गया।
कार्रवाई के दौरान मौजूद अधिकारी
इस कार्रवाई के दौरान शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अशोकनगर के पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सागर की वैज्ञानिक अधिकारी सीमा सोनी भी उपस्थित रहीं।
यह कार्रवाई अवैध नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार मानी जा रही है और इसे पर्यावरण अनुकूल तरीके से अंजाम दिया गया।
साभार….
Leave a comment