Major action: छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप से हुई 23 बच्चों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में आरोपी दवा कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल (तमिलनाडु) के संचालक जी. रंगनाथन को एसआईटी (विशेष जांच दल) ने चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है। उसे फ्लाइट से नागपुर लाकर गुरुवार सुबह छिंदवाड़ा पहुंचाया गया, जहां उसे परासिया थाने में रखा गया है। दोपहर में उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मध्यप्रदेश एसआईटी ने बुधवार देर रात चेन्नई में रंगनाथन की लोकेशन साइबर सेल के जरिए ट्रेस की थी। वह अपनी पत्नी के साथ फरार था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए रणनीतिक अभियान चलाया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर छिंदवाड़ा लाया गया।
छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने बताया कि एसआईटी ने आरोपी की फैक्ट्री और कार्यालय में दबिश देकर महत्वपूर्ण दस्तावेज, उत्पादन रिकॉर्ड और दवाओं के नमूने जब्त किए हैं। छापे के दौरान आरोपी वहां नहीं मिला, जिसके बाद टीम ने साइबर सेल की मदद से उसे चेन्नई से दबोच लिया।
जानकारी के अनुसार, परासिया थाने में 5 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई थी। रंगनाथन से पूछताछ के बाद कंपनी के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी आरोपित बनाए जा सकते हैं।
अब तक इस जहरीली कफ सिरप के सेवन से छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के 21 तथा बैतूल के 2 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन बच्चे नागपुर के अस्पताल में उपचाररत हैं।
साभार…
Leave a comment