Saturday , 27 July 2024
Home Tech Redmi Phone: रेडमी का मोबाइल मार्केट में रखेंगा कदम 200 mgpxl के साथ देगा करारा जवाब।
Tech

Redmi Phone: रेडमी का मोबाइल मार्केट में रखेंगा कदम 200 mgpxl के साथ देगा करारा जवाब।

Redmi Phone: 8000mAh Battery और 200MP कैमरा क़्वालिटी के साथ आ रहा है Redmi का दमदार मोबाईल, जानिए कीमत और फ़ीचर्स के साथ रेडमी कंपनी ने इसी क्रम में रेडमी नोट के नए सीरीज को पेश किया है, जिसका नाम रेडमी नोट 15 प्रो 5G रखा है। इस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले मौजूद है।

सभी स्मार्टफोन कंपनियां अपने नए-नए फोन को नए वेरिएंट तथा प्रीमियम फीचर के साथ में मार्केट में पेश कर रही हैं।वही फास्ट चार्जिंग के लिए 120 वाट का फास्ट चार्जर और लंबी बैटरी के लिए 8000 एमएएच का पावरफुल बैटरी दिया गया है।

रेडमी का मोबाइल मार्केट में रखेंगा कदम 200 mgpxl के साथ देगा करारा जवाब।

यह भी पढ़े: Busines Idea: 500 रूपये लगा कर शुरू करे यह बिज़नेस हर महीने करे मोटी कमाई।

Redmi Note 15 Pro 5G डिस्प्ले और कैमरा

इस फोन में रिफ्रेश रेट 120 हार्ट्ज तथा 6.72 इंच वाला डिस्प्ले का साइज है। रेडमी नोट 15 के इस मोबाइल में 200 एमपी, 12 एमपी और 8 एमपी का ट्रिपल रियर कैमरा है वही फ्रंट कैमरा 48 एमपी का है। इस फोन में आप लोगों को 120 वाट का फास्ट चार्जर तथा पावरफुल बैटरी 7800mAh का देखने को मिलेगा।

Redmi Note 15 Pro 5G कीमत

रेडमी नोट 15 प्रो 5G का प्राइस करीबन 13,999 रुपए से शुरू होगा। हालांकि यह अनुमान कीमत रिपोर्ट के द्वारा बताया जा रहा है।

रेडमी का मोबाइल मार्केट में रखेंगा कदम 200 mgpxl के साथ देगा करारा जवाब।

यह भी पढ़े : ये अंडा खाने के बाद ठंड होगी झट से गायब, बाजार में है इसकी बारी मांग,बिकता है 200 रुपए का एक अंडा

प्रोसेसर और स्टोरेज

ये फोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है तथा हाई परफार्मेंस के लिए कंपनी ने इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन का ऑक्टा कोर प्रोसेसर प्रोवाइड किया है। रेडमी कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 8/256 और 12/512 वाला 2 स्टोरेज वेरिएंट दिया है

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

लैंग्वेज बैरियर को खत्म कर देगा Samsung Galaxy S24 Ultra का ये कमाल का फीचर 

खासियत उड़ा देगी आपके भी होश  Samsung Galaxy S24 Ultra – Samsung...

Oppo A60 | दमदार बैटरी और 50MP कैमरा वाला किफायती स्मार्टफोन लॉन्च

Oppo A60 – ओप्पो ने वियतनाम  में अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो A60...

AI की दुनिया में Ola ने भी रखा कदम लॉन्च किया Krutrim AI

यहाँ जाने किस तरह से करता है काम  Krutrim AI – Ola Electric...