Massacre:शिलॉन्ग/इंदौर। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई हुई है। पत्नी सोनम रघुवंशी समेत पांचों आरोपियों को मेघालय पुलिस ने शिलॉन्ग लाकर सदर थाना में रखा है। यहां सीआरपीएफ की सुरक्षा में सभी को बंद रखा गया है। पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) भी थाने पहुंच चुकी है।
आरोपियों को आज ही स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद पुलिस गहन पूछताछ और संभवतः सीन रीक्रिएशन कराएगी।
🔍 हत्या की पूरी साजिश:
एसपी विवेक स्येम के मुताबिक,
- 22 मई को सोनम शिलॉन्ग पहुंची
- राजा की हत्या के लिए बनाया गया था “प्लान A”, जिसमें सोनम राजा को सेल्फी के बहाने पहाड़ी से धक्का देने वाली थी
- बारिश और अंधेरे के कारण प्लान A फेल हुआ
- अगले दिन “प्लान B” के तहत हत्या को अंजाम दिया गया
- हत्या के बाद सभी आरोपी क्राइम सीन से 11 किलोमीटर दूर एकत्रित हुए
🚂 हत्या के बाद इंदौर लौटी सोनम:
राजा की हत्या के बाद सोनम 25 मई को ट्रेन से सिलीगुड़ी होते हुए इंदौर पहुंची। यहां किराए के मकान में रुकी और फिर ड्राइवर के जरिए वाराणसी होते हुए गाजीपुर चली गई, जहां 9 जून को पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।
📅 हत्याकांड की टाइमलाइन:
- 11 मई: राजा और सोनम की शादी
- 21 मई: दोनों शिलॉन्ग पहुंचे
- 22 मई: हत्या का प्रयास (प्लान A)
- 23 मई: हत्या और आरोपियों की योजना (प्लान B)
- 2 जून: राजा का शव मिला
- 9 जून: सोनम गाजीपुर में पकड़ी गई
- 11 जून: आरोपियों को शिलॉन्ग लाकर थाने में बंद किया गया
⚖️ आज होगी कोर्ट में पेशी
- पांचों आरोपियों का आज मेडिकल परीक्षण होगा
- इसके बाद उन्हें स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा
- पुलिस रिमांड की मांग करेगी
- सीन रीक्रिएशन और आरोपियों का आमना-सामना कराने की भी योजना है
- साभार…
Leave a comment