Meeting: जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को जबलपुर में कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि “कांग्रेस अमावस्या है और भाजपा पूर्णमासी।” उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर भाजपा और कांग्रेस के बीच का फर्क बार-बार समझाना होगा।
नड्डा ने कहा कि वर्ष 2014 भारतीय राजनीति का टर्निंग प्वाइंट रहा, जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने। उस समय से देश में जिम्मेदार और रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने वाली सरकार का दौर शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले घोषणापत्र महज औपचारिकता हुआ करते थे, लेकिन अब राजनीति की संस्कृति बदल चुकी है।
भाजपा ही देश का वैचारिक दल
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज के समय में वैचारिक राजनीति पर आधारित दल खत्म हो चुके हैं। “देश का इकलौता वैचारिक दल भाजपा ही है, जिसने सत्ता के लिए कभी समझौते नहीं किए।” उन्होंने कहा कि विपक्षी दल हमारी अर्थव्यवस्था को “डेड इकॉनॉमी” बताते हैं, जबकि भारत आज दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था है और तेजी से तीसरे स्थान की ओर बढ़ रहा है।
राहुल गांधी पर निशाना
नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाल के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को डेड बताया, जबकि वर्ल्ड बैंक भी मान चुका है कि वैश्विक मंदी के बावजूद भारत की स्थिति मजबूत है। “राहुल गांधी किसकी भाषा बोल रहे हैं?”
प्रदेश नेतृत्व की उपस्थिति
बैठक को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने नड्डा के संगठनात्मक और स्वास्थ्य सुधारों से जुड़े योगदानों का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी और पिछड़े क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कर रही है।
प्रदेश अध्यक्ष खण्डेलवाल ने कहा कि संगठन का लक्ष्य है कि “हर दिल में भाजपा हो और हर बूथ पर कमल खिले।”
वहीं हितानंद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा” के रूप में मनाया जाएगा, जिसके तहत स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और स्वास्थ्य शिविर जैसे कार्यक्रम होंगे।
मंच पर मौजूद नेता
बैठक में प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मंत्री राकेश सिंह, प्रहलाद पटेल, सांसद विष्णुदत्त शर्मा, राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक का संचालन सांसद सुश्री कविता पाटीदार ने किया और आभार रणवीर सिंह रावत ने व्यक्त किया।
साभार…
Leave a comment