Dignity of life: बैतूल। श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर देशबंधु वार्ड टिकारी में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति ने बताया कि मंदिर में श्री गणेश जी, दुर्गा जी, हनुमान जी एवं शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 6 अप्रैल से शुरू होगा और 9 अप्रैल को इसका समापन होगा।
पं. धुन्नी महाराज के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति ने बताया कि 6 अप्रैल रविवार को भव्य शोभायात्रा एवं मूर्तियों का जलाधिवास प्रात: 10 बजे से होगा। 7 अप्रैल सोमवार को अन्नाधिवास, 8 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन पूजन किया जाएगा। 9 अप्रैल को शाम 4 बजे से भण्डारा एवं प्रसादी वितरण का आयोजन किया जाएगा। समिति ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।
Leave a comment