Wednesday , 15 October 2025
Home Uncategorized Meeting: सिंहस्थ 2028 की सुरक्षा तैयारियों को लेकर DGP की अध्यक्षता में हाई-लेवल बैठक
Uncategorized

Meeting: सिंहस्थ 2028 की सुरक्षा तैयारियों को लेकर DGP की अध्यक्षता में हाई-लेवल बैठक

सिंहस्थ 2028 की सुरक्षा तैयारियों को

भीड़ प्रबंधन से लेकर साइबर मॉनिटरिंग तक की विस्तृत योजना

Meeting: भोपाल: — मध्यप्रदेश में वर्ष 2028 में उज्जैन में आयोजित होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित संचालन के लिए पुलिस मुख्यालय, भोपाल में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाणा ने की। बैठक में पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों, विशेष पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त महानिदेशक (गुप्तवार्ता, साइबर, दूरसंचार, योजना, रेल, प्रशिक्षण), IG, DIG स्तर के अधिकारी, भोपाल व इंदौर पुलिस कमिश्नर और 10 जिलों के पुलिस अधीक्षक वर्चुअल माध्यम से जुड़े।


🔍 DGP के सामने रखी गई तैयारियों की विस्तृत रूपरेखा

बैठक में प्रजेंटेशन के जरिए सिंहस्थ की व्यापक सुरक्षा और प्रबंधन योजनाओं पर चर्चा की गई। प्रमुख बिंदु इस प्रकार रहे:


🚻 1. भीड़ प्रबंधन: करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षित आवाजाही

  • रूट प्लानिंग, पार्किंग ज़ोन और घाटों पर अलग-अलग प्रवेश-निकासी मार्ग तय।
  • घाट क्षेत्रों पर Q सिस्टम, डिजिटल साइनबोर्ड, वालंटियर सहायता केंद्र।
  • अतिरिक्त बल की तैनाती, स्वास्थ्य सहायता और यातायात नियंत्रण।

📹 2. हाई-टेक निगरानी: ड्रोन और AI CCTV कैमरों की तैनाती

  • संवेदनशील क्षेत्रों में AI-सक्षम CCTV और हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरों की व्यवस्था।
  • भीड़भाड़ वाले स्थानों, घाटों और मुख्य मार्गों पर ड्रोन से निगरानी

📡 3. इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम (ICR) और संचार प्रणाली

  • रीयल टाइम मॉनिटरिंग के लिए ICR की स्थापना।
  • वायरलेस व मोबाइल कंट्रोल यूनिट्स की व्यवस्था।
  • फील्ड कम्युनिकेशन यूनिट्स हर सेक्टर में सक्रिय रहेंगी।

🧑‍💻 4. साइबर सुरक्षा: डिजिटल गतिविधियों की लाइव मॉनिटरिंग

  • साइबर मॉनिटरिंग यूनिट की तैनाती।
  • अफवाह और ऑनलाइन ठगी रोकने के लिए सोशल मीडिया निगरानी

🛡️ 5. कानून व्यवस्था: हर सेक्टर में तैनात रहेंगे नोडल अधिकारी

  • QRT, RAF, महिला पुलिस, ट्रैफिक बल और स्थानीय पुलिस की व्यापक तैनाती।
  • मोबाइल यूनिट्स द्वारा गश्त, सेक्टर वाइज ड्यूटी मैनेजमेंट।

📱 6. टेलीकॉम नेटवर्क सुदृढ़ीकरण

  • मोबाइल नेटवर्क बाधित न हो, इसके लिए अस्थायी टॉवर, नेटवर्क बूस्टर।
  • हाई-स्पीड डेटा कनेक्टिविटी की व्यवस्था।

🙋‍♂️ 7. वालंटियर फोर्स: होमगार्ड, एनसीसी, सिविल डिफेंस की सहायता

  • सभी स्वयंसेवी बलों की मदद से श्रद्धालुओं को दिशा-निर्देश और सहायता।

🏕️ 8. पुलिस बल की सुविधा: आवास, कैंटीन और स्वास्थ्य केंद्र

  • पुलिसकर्मियों के लिए अस्थायी आवासीय शिविर, कैंटीन, मेडिकल सुविधा।
  • ड्यूटी रोस्टर के अनुसार भोजन और विश्राम क्षेत्र की व्यवस्था।

🧭 9. ओंकारेश्वर में भी विशेष व्यवस्था की जरूरत

बैठक में खंडवा एसपी द्वारा बताया गया कि सिंहस्थ के दौरान ओंकारेश्वर में भी भारी श्रद्धालु पहुंचने की संभावना है। ऐसे में वहां भी विशेष रणनीति के तहत सुरक्षा और लॉजिस्टिक प्रबंधन तैयार किया जा रहा है।


📢 DGP ने दिए दिशा-निर्देश

डीजीपी कैलाश मकवाणा ने सभी अधिकारियों को समन्वय, टेक्नोलॉजी, और समयबद्ध क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ एक वैश्विक आयोजन है, इसकी सुरक्षा और व्यवस्थाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य की छवि को मजबूत करेंगी।

साभार… 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betulwani Expose: खिलाड़ियों का इंतजार कर रहा टेनिस कोर्ट

पुलिस ग्राउंड पर ओपन जिम हुआ क्षतिग्रस्त Betulwani Expose: बैतूल। प्रसिद्ध पुलिस...

Betulwani Expose: खिलाड़ियों का इंतजार कर रहा टेनिस कोर्ट

पुलिस ग्राउंड पर ओपन जिम हुआ क्षतिग्रस्त Betulwani Expose: बैतूल। प्रसिद्ध पुलिस...

Suicide: युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Suicide: बैतूल। पाढर चौकी क्षेत्र में सोमवार रात एक 22 वर्षीय युवती...

Monsoon: मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई, लेकिन बारिश और ठंडक जारी

Monsoon: भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश से इस साल का मानसून सोमवार को विदा...