संविदा नीति में संशोधन करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
Memorandum: बैतूल। संविदा कर्मचारियों ने संविदा नीति में संशोधन करने और उनकी मांगों को पूर्ण करने को लेकर एक रैली निकाली और प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि एनएचएम में कार्यरत 32 हजार कर्मचारियों को की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है, जबकि वह 20 वर्षों से अधिक समय से कार्य कर रहे हैं। कोरोनाकाल जैसे गंभीर महामारी में भी अपने परिवार एवं जीवन की परवाह किए बगैर सेवाएँ दी हैं। इन्ही सेवा-भाव को दृष्टिगत रखते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 04 जुलाई 2023 को भोपाल में महापंचायत बुलाकर संविदा कर्मचारियों के लिए अनेक घोषणाएँ की थी। जिसके परिपालन में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 23 जुलाई 2023 को संविदा कर्मचारियों के लिए एक नीति की सौगात दी गई, परन्तु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल के द्वारा संविदा कर्मचारियों को दी गई सुविधाओं में कटौती की गई है।
कर्मचारियों की सुविधाओं में यह की कटौती
विभाग में रिक्त पदों पर 50 प्रतिशत पद संविदा से संविलियन किया जाकर, नियमित किया जाये जिसका प्रावधान है परन्तु विभाग द्वारा संविलियन नहीं किया जा रहा है। पूर्व से दी जा रही सुविधाओं में ई. एल. एवं मेडिकल को पृथक कर दिया है। अनुबंध प्रथा को पूरी तरह से समाप्त नहीं किया गया है। अप्रेजल जैसी कुरीति को यथावत रखा गया है। सेवा निवृत्ति की आयु में 65 वर्ष से घटाकर 62 वर्ष किया गया है। एन.पी.एस., ग्रेच्युटी, स्वास्थ्य बीमा एवं डी.ए. की सुविधा से वंचित रखा गया है। शासन द्वारा समकक्षता (वेतन विसंगति) का निर्धारण गलत तरीके से किया गया है जिसमें पुन: विचार कर संशोधन किया जाए। निष्कासित सपोर्ट स्टॉफ एवं मलेरिया एमपीडब्ल्यू की एनएचएम में वापसी की जाए।
मांगें पूर्ण नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन
संविदा कर्मचारियों का कहना कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की जायज उक्त माँगों का शीघ्र ही निराकरण नहीं किया जाता है तो समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रदेश स्तरीय चरणबद्ध आन्दोलन करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा। संविदा कर्मचारियेां ने ताया कि आज रैली निकालकर, जिला स्तर पर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया है। 22 अप्रैल को प्रदेश के समस्त 32,000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
Leave a comment