Monsoon: नई दिल्ली | पहाड़ों पर मानसून की बारिश अब आफत बनकर बरस रही है। बुधवार को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के तंगलिंग गांव में बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी। घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पहाड़ से मलबा और पत्थरों का सैलाब सड़क पर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है।
🛑 कैलाश यात्रा मार्ग पर भारी तबाही, दो पुल बहे
बादल फटने से कैलाश मानसरोवर यात्रा का प्रमुख रूट क्षतिग्रस्त हो गया है। दो पुल पानी के तेज बहाव में बह गए और बाकी रास्ते पर मलबा और चट्टानें जमा हो गई हैं। यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की टीम ने जिपलाइन की मदद से अब तक 413 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला है।
🌊 रालडांग खड्ड में भी बादल फटा, NH-5 हुआ बंद
किन्नौर के रिब्बा गांव के पास रालडांग खड्ड में भी बादल फटने की पुष्टि हुई है। इसके चलते नेशनल हाईवे-5 का लगभग 150 मीटर हिस्सा पूरी तरह मलबे से ढक गया है। सड़क पर कीचड़ और भारी पत्थरों का जमाव है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
🧱 चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर लैंडस्लाइड, 500 सड़कें बंद
इससे एक रात पहले मंगलवार को चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भी भूस्खलन (लैंडस्लाइड) हुआ, जिससे राज्य की 500 से ज्यादा सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई है। शिमला, मंडी, सोलन और कुल्लू जिलों में सुरक्षा की दृष्टि से स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
⚠️ उत्तराखंड में भी तबाही, 4 की मौत और 50 लापता
मंगलवार को उत्तराखंड के धराली गांव (उत्तरकाशी) में भी बादल फटने से भारी तबाही मची। हादसे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं।
इसी के साथ कर्णप्रयाग में भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है। वहीं, हरिद्वार-देहरादून रेलमार्ग पर चट्टान गिरने से रेल संचालन भी बाधित हुआ है।
☔ दक्षिण भारत में भी खतरे के संकेत, केरल में रेड अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को केरल में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी में ऑरेंज अलर्ट, जबकि उत्तराखंड, बिहार समेत 20 राज्यों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है।
साभार…
Leave a comment