Mrs india:बैतूल। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ पीपुल एवं जन परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ऑनलाइन ब्यूटी पेजेंट में फाइ नल राउंड के बाद बैतूल की भावना कुरील को मिसेज इंडिया टाइटैनिक ब्यूटी ( टाइटैनिक पर्सनेलिटी ) घोषित किया गया। प्रतियोगिता में तीन विभिन्न कैटेगरीज में लगभग 43 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। संचालन महेंद्र जोशी ने किया। मिस यूनिवर्स टाइटैनिक ब्यूटी आशिता कोचर एवं मिस यूनिवर्स टाइटैनिक ब्यूटी हर्षल बजाज की जूरी ने पूर्व में हुए दो राउंड और फाइनल राउंड के बाद परिणाम घोषित किए जिसमें भावना को उक्त टाइटल से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई।
अखिल भारतीय स्तर की सामाजिक संस्था जन परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी एनके त्रिपाठी ने सभी विजेताओं को बधाईयां दीं। संस्था के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार रामजी श्रीवास्तव के अनुसार जन परिषद राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक एवं गैरराजनीतिक संस्था है, जो कि दुबई, थाईलैंड और गोवा में नेशनल और इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट आयोजित करवा चुकी है। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को जन परिषद के आगामी वार्षिक समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उनके अनुसार बच्चों की परीक्षाएं होने के कारण इस प्रतियोगिता को ऑनलाइन आयोजित किया गया । ज्ञात हो कि जन परिषद गत 36 वर्षों से सामाजिक एवं विशेष रचनात्मक कार्यों में सक्रिय होने के साथ साथ, कई ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व संदर्भ ग्रन्थों का प्रकाशन कर चुकी है।
संस्था पर्यावरण पर केंद्रित ग्यारह अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चुकी है । संस्था के इस समय पूरे देश में 275 से अधिक एवं विदेशो में 7 चैप्टर्स बन चुके हैं। संस्था प्रतिवर्ष उन व्यक्तियों को अलंकृत भी करती है जो कि रचनात्मक एवम् सामाजिक सुधार के कार्यों को मूर्तरूप दे रहे हैं। संस्था का मुख्य आधार मानवीय, सामाजिक एवं राष्ट्रीय दृष्टिकोण है।
Leave a comment