गले पर चोट के निशान, हत्या की आशंका
Murder: बैतूल। फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी का शव नहर में मिला है। युवक के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस हत्या का प्रकरण मानकर जांच कर रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपेश पिता दशरथ सोनारे उम्र 35 वर्ष निवासी पट्टन जोड़ शारदा नगर थाना मुलताई। युवक सूर्योदय फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन का काम करता था जो कलेक्शन के लिए ग्राम आरुल जाने के लिए निकला था। उसका शव बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में नहर के किनारे मिला है युवक के गले पर चोट के निशान भी है जो किसी धारदार हथियार से मारे गए हैं।
बैतूल बाजार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात 10 से 11 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली थी की बैतूल बाजार हाईवे के पास स्थित नहर के बाजू में किसी युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामाकर शव जिला अस्पताल लाया। मृतक युवक की पहचान रूपेश पिता दशरथ सोनारे उम्र 35 वर्ष निवासी पट्टन जोड़ शारदा नगर मुलताई के रूप में हुई। मृतक युवक सूर्योदय फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन का काम करता था जो कलेक्शन करने के लिए ग्राम आरुल के लिए निकला था। फिलहाल मृतक के शव का गुरुवार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है।
Leave a comment