Friday , 3 October 2025
Home Uncategorized New system: दशहरे तक MP में बारिश का दौर, नया सिस्टम होगा एक्टिव
Uncategorized

New system: दशहरे तक MP में बारिश का दौर, नया सिस्टम होगा एक्टिव

दशहरे तक MP में बारिश का दौर, नया

एक सप्ताह बाद होगी मानसून की विदाई, अब तक 122% बारिश

New system: भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई से पहले बारिश की एक और झड़ी लगने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 अक्टूबर से प्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव होगा। इसके चलते दशहरे के दिन भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। दक्षिणी हिस्से में इसका ज्यादा असर रहेगा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अगले चार दिन तक हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवा का दौर चलेगा। इसके बाद पांचवें दिन से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। इस बीच, सोमवार को ग्वालियर में मानसून विदा होने के बावजूद 9 घंटे में सवा इंच पानी बरसा। भोपाल, दतिया, खरगोन, बड़वानी, नर्मदापुरम, मंडला और सागर में भी हल्की बारिश हुई।

बारिश से फसलें और कपास व्यापार प्रभावित


बड़वानी जिले के तलवाड़ा बुजुर्ग गांव में खेतों में पानी भरने से भिंडी और मक्का की फसल खराब हो गई। किसान राकेश मुकाती को करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ। वहीं खरगोन में नमी की वजह से कपास की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। मंडी में नीलामी एक सप्ताह के लिए रोक दी गई है। जिनिंग फैक्ट्रियों में रखा 700 क्विंटल कपास भीगकर खराब हो गया।

विदाई में देरी, 12 जिलों से अब तक मानसून विदा


अब तक प्रदेश के 12 जिलों से मानसून विदा हो चुका है, जिनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम शामिल हैं। राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्सों से भी विदाई हो चुकी है। नया सिस्टम बनने से मानसून की विदाई एक सप्ताह बाद ही शुरू होगी।

122% बारिश, गुना सबसे आगे


इस साल प्रदेश में 16 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। तब से अब तक 45.1 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य बारिश 37.3 इंच होती है। यानी अब तक 122% बारिश दर्ज की गई।

  • गुना में सबसे ज्यादा 65.6 इंच बारिश
  • मंडला और रायसेन में 62 इंच से अधिक
  • श्योपुर और अशोकनगर में 56 इंच से ज्यादा
  • सबसे कम बारिश शाजापुर (28.9 इंच), खरगोन (29.6 इंच), खंडवा (32 इंच), बड़वानी (33.5 इंच) और धार (33.6 इंच) में

पूर्वी हिस्से और ग्वालियर-चंबल संभाग में जमकर बारिश हुई, जबकि उज्जैन संभाग अभी भी पीछे है।

साभार.. 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Accident: डंपर से टक्कर में बाइक चालक की मौत, दो मासूमों के सिर से उठा पिता का साया

Accident: बैतूल: बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक...

Kanya Pujan: छिन्न माता मस्तिका माता मंदिर में हुआ कन्या पूजन

नवमीं के दिन हवन पूजन के साथ हुई महाआरती Kanya Pujan: बैतूल।...

Bhandara: बीजासनी मंदिर में हवन पूजन के साथ हुआ भण्डारा

Bhandara: बैतूल। बैतूल गंज स्थित बीजासनी मंदिर में शारदीय नवरात्र उत्सव अत्यंत...

Transfers: मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 24 IAS अफसरों के तबादले, 12 जिलों के कलेक्टर बदले

Transfers: भोपाल: मध्यप्रदेश शासन ने मंगलवार देर रात 24 IAS अफसरों के...