Objection: इंदौर। विजयादशमी पर होने वाले शूर्पणखा पुतला दहन को लेकर इंदौर में विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, 11 चेहरों वाले इस पुतले में राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम रघुवंशी का चेहरा भी शामिल किया गया है। सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने बुधवार को इंदौर कलेक्टर से शिकायत कर आयोजन रोकने की मांग की है।
गोविंद का कहना है कि सोनम पर अभी कोर्ट में मुकदमा चल रहा है, वह दोषी साबित नहीं हुई है। ऐसे में उसका चेहरा पुतले में लगाना मानसिक उत्पीड़न है और कानून के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे सोनम की छवि खराब हो रही है।
इस मामले में रघुवंशी समाज भी नाराज है। समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर रघुवंशी ने कहा कि शूर्पणखा के चेहरे के रूप में ‘सोनम रघुवंशी’ का नाम और चित्र दिखाना निंदनीय है। सार्वजनिक मंच पर किसी जाति या समाज विशेष को बुराई से जोड़ना समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है। समाज का कहना है कि इस तरह के आयोजन सामाजिक सौहार्द्र के लिए घातक हैं।
वहीं आयोजनकर्ता संस्था ‘पौरुष’ ने आरोपों को खारिज किया है। संस्था अध्यक्ष अशोक दशोरा ने कहा कि यह किसी महिला का अपमान नहीं बल्कि समाज में बढ़ रहे दुराचार, धोखे और अनैतिकता के खिलाफ आवाज है। उन्होंने दावा किया कि संविधान उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है और सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के मुताबिक मानहानि जैसे मामलों में अब एफआईआर नहीं हो सकती। ऐसे में पुलिस या प्रशासन आयोजन रोक नहीं सकता।
साभार….
Leave a comment