OnePlus 11 – वन प्लस 11 5जी के अपकमिंग फोन को माइक्रोक्रिस्टलाइन रॉक से तैयार किया जाएगा। बता दें कि इससे फोन को मार्बल जैसी फिनिशिंग मिलेगी।
वनप्लस 11 5जी का स्पेशल एडिशन में होगा कुछ खास | OnePlus 11
वन प्लस 11 5जी ने भारतीय बाजार में एक और नया फोन लाने का ऐलान कर दिया है। 6 जून को कंपनी वनप्लस 11 5जी मार्बल ओडिसी को रिलीज करेगी। अपकमिंग स्माटफोन मौजूदा वनप्लस 11 5जी का स्पेशल एडिशन होगा।
इस फोन की फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस भी ओरिजनल मॉडल जैसे ही होंगे। स्माटफोन कंपनी ने दावा किया कि नए फोन को 3डी माइक्रोक्रिस्टलाइन रॉक से तैयार किया जाएगा। इससे हैंडसेट को मार्बल जैसी फिनिशिंग मिलेगी, जबकि वजन हल्का रहेगा।
वनप्लस 11, 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मे
वनप्लस 11 5जी मार्बल ओडिसी का डिजाइन काफी यूनीक होगा। हालांकि, इसके अंदरूनी फीचर्स में शायद ही कोई बदलाव हो। इसमें वही खूबियां मिलेंगे जो वनप्लस 11 के मौजूदा हैंडसेट में हैं।
हालांकि, अपकमिंग फोन को केवल 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। दूसरी तरफ । वनप्लस 11 का स्टैंडर्ड मॉडल 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
वीवो 11 5 जी का लुक होगा बेहतरीन | OnePlus 11
वनप्लस 11 का नॉर्मल मॉडल ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शंस के साथ खरीदा जा सकता है। वनप्लस ने ट्वीट किया कि नया ओडिसी फोन पुराने पावर हाउस के साथ आएगा। हालांकि, इसका डिजाइन काफी अलग और शानदार होगा।
वन प्लस 11 का कैमरा और इसके फीचर्स
वनप्लस 11 5जी मार्बल ओडिसी में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट की पावर मिलेगी। इसके अलावा हेजलबैंड से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का बेनिफिट भी मिलेगा।
इसमें 50 एमपी का सोनी आईएमएक्स 890 प्राइमरी कैमरा, 48 एमपी का का सोनी आईएमएक्स 581 का अल्ट्रा – वाइड और 32एमपी का पोर्टरेट कैमरा शामिल है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16एमपी का फ्रंट कैमरा यूज किया जा सकता है।
- Also Read – Tube VS Tubeless Tyre – कौन से टायर कार और बाइक के लिए श्रेष्ठ रहेगा ट्यूब या ट्यूबलेस टायर
वन प्लस 11 की बैटरी | OnePlus 11
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी रहेगा। वैसे तो ये स्पेशल एडिशन है लेकिन फिर भी आम मॉडल की तरह इसके साथ लाल कलर की केबल के साथ चार्जर भी दिया जाएगा। नए फोन में 5जी कनेक्टिविटी। अंडर – डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Source – Internet
Leave a comment