कांग्रेस ने कहा– आयोग जवाब दे
Political heat: भोपाल। मध्यप्रदेश में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने बुधवार से बूथ लेवल एजेंट (बीएलए)-2 बनाने का काम शुरू कर दिया है।
🔹 भाजपा का जवाब: “एसआईआर नई बात नहीं, कांग्रेस हार की खीझ निकाल रही”
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि “एसआईआर कोई नई प्रक्रिया नहीं है, यह आजादी के बाद से ही चुनाव आयोग करता आया है। लेकिन कांग्रेस लगातार चुनाव हारने की खीझ निकालने के लिए झूठे आरोप लगा रही है।”
खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का “वोट चोरी” वाला बयान पूरी तरह निराधार है। भाजपा ने बूथ स्तर पर अपनी टीमों को सक्रिय कर दिया है। पार्टी की एसआईआर कमेटी के संयोजक भगवानदास सबनानी ने बताया कि सभी बूथों पर बीएलए–2 के नाम ईआरओ को भेजे जा रहे हैं।
🔹 कांग्रेस का पलटवार: “आयोग जवाब दे, भाजपा क्यों सफाई दे रही?”
इस पर मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “एसआईआर आयोग का विषय है, इसमें भाजपा क्यों सफाई दे रही है? हमारे नेता राहुल गांधी ने तथ्य रखे हैं, आयोग को जवाब देना चाहिए।”
कांग्रेस की एसआईआर कमेटी के अध्यक्ष सज्जन सिंह वर्मा ने बुधवार को प्रदेशभर के नेताओं के साथ बैठक कर बूथवार काम की समीक्षा की। जिन जिलों में बीएलए की नियुक्ति अधूरी है, वहां शीघ्र सूची भेजने के निर्देश दिए गए।
🔹 प्रशिक्षण शिविर 2 से 11 नवंबर तक
कांग्रेस ने एसआईआर अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 57 प्रशिक्षकों की नियुक्ति की है।
संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले ने बताया कि इन प्रशिक्षकों को पचमढ़ी में 2 से 11 नवंबर 2025 तक प्रशिक्षण शिविर दिया जाएगा। इसके बाद वे अपने-अपने जिलों में राजनीतिक व एसआईआर प्रशिक्षण शिविर शुरू करेंगे। बुधवार को जारी सूची के अनुसार, प्रशिक्षण प्रभारी अपने-अपने जिलों में कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक प्रशिक्षित करेंगे, ताकि एसआईआर प्रक्रिया में पार्टी की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जा सके।
साभार…
Leave a comment