Wednesday , 27 August 2025
Home बैतूल आस पास Pradeep Mishra Betul Katha – पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को लेकर विहिप, बजरंग दल ने लिया व्यवस्था का दायित्व  
बैतूल आस पास

Pradeep Mishra Betul Katha – पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को लेकर विहिप, बजरंग दल ने लिया व्यवस्था का दायित्व  

बैतूल Pradeep Mishra Betul Katha प्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा की महाशिवपुराण कथा कल 12 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक के लिए प्रारंभ होने वाली है। कथा सुनने के लिए पहुंचने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल ने नि:शुल्क 30 बसें मय डीजल के दी है। इन बसों से श्रद्धालुओं को कथा स्थल तक पहुंचाया जाएगा वहीं निश्चित गंतव्य तक छोडऩे की भी व्यवस्था रहेगी। श्री खण्डेलवाल द्वारा दी गई 30 नि:शुल्क बसों का संचालन विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा।

हेमंत से किया था बसें देने आग्रह(Pradeep Mishra Betul Katha)

पंडित प्रदीप मिश्रा जी मुखारबिंद से बैतूल में होने वाली श्री ताप्ती महाशिव पुराण कथा की व्यवस्थाओं के अंतर्गत विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के विभाग संयोजक कृष्णकांत गावंडे ने समस्त समाजसेवी संगठन, राजनैतिक दल, समस्त समाज, बस संचालक, स्कूल एंव संस्थाओं से आग्रह किया था। इसी के तहत हेमंत खण्डेलवाल ने नि:शुल्क 30 बसें उपलब्ध कराई है। इसके साथ ही कि इस पवित्र कथा में आने वाले श्रोताओं के लिए आवागमन, सुलभ शौचालय, आवास, नाश्ता एवं भोजन इत्यादि व्यवस्था बनाने हेतु विश्व हिन्दू परिषद बैतूल को सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है।

मय डीजल के दी 30 नि:शुल्क बसें

इस प्रायोजन के लिए पूर्व सांसद हेंमत खण्डेलवाल द्वारा अपनी 30 बसों को मय डीजल आवागमन हेतु विश्वहिन्दू परिषद बैतूल को दी गई है। इसके साथ ही श्री खण्डेलवाल से आश्वासन दिया है कि आगे और भी व्यवस्था हेतु वह पूर्ण रूप से तत्पर रहेंगे। जिला अध्यक्ष रामकुमार वर्मा ने बताया कि आदित्य कुशवाहा, संजय साहू, गुड्डु परिहार, मयंक मालवीय, पंकज परतोड़ा एवं उनकी मित्र मंडली द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।

हेमंत करेंगे 20 हजार लोगों के चाय-नाश्ते की व्यवस्था(Pradeep Mishra Betul Katha)

इतना ही नहीं पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल द्वारा कथा स्थल के समीप शगुन रेसीडेंसी में प्रतिदिन सुबह और शाम 20 हजार लोंगो के लिये चाय एवं पोहे की व्यवस्था की भी जाएगी। जिला मंत्री राजेश प्रजापति ने बताया कि शिवराज झाड़े द्वारा महिला आईटीआई के सामने कोसमी में यह कार्य विश्व हिन्दू परिषद को सौंपा गया है।

10 हजार लोगों का कराएंगे भण्डारा

श्री खण्डेलवाल ने इस पुनीत कार्य के लिए ना सिर्फ बसें देते हुए 20 हजार लोगों के चाय-नाश्ते की व्यवस्था की है बल्कि 10 हजार लोगों का प्रतिदिन सुबह और शाम भण्डारे की संपूर्ण जिम्मेदारी भी ली है। इसमें जो भी खर्च आएगा वह श्री खण्डेलवाल एवं समाजसेवी राजू पवार द्वारा दी जाएगी।

विहिप के सुपुर्द की जिम्मेदारी(Pradeep Mishra Betul Katha)

अशोक वर्मा द्वारा उक्त स्थल के सामने अपनी कृषि भूमि को स्थानागार, पार्किग एवं शौचालय हेतु जिम्मेदारी विश्व हिन्दू परिषद को सौंपी है। जिला संयोजक चंचल राजपूत ने बताया कि अन्य समाजसेवी संगठन एवं व्यक्तियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि वह आगे भी हर संभव सहायता हेतु तत्पर रहेंगे। इस पुनीत कार्य में समस्त विश्व हिन्दू -परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

breaking news:रेलवे ट्रैक पर मिले युवक-युवती के क्षत-विक्षत शव

प्रेम पसंग का जताया जा रहा संदेह, हरदा जिले की है युवती...

Betul news:बैतूल में जंगली भैंसे ने किसान पर हमला किया

वन कर्मियों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया खेड़ीसावलीगढ़ (मनोहर अग्रवाल):क्षेत्र...

Betul news:जिला कांग्रेस अध्यक्ष निलय डागा सहित अन्य पर मामला दर्ज

आरोप है कि कोतवाली थाने में धरना प्रदर्शन के कारण सरकारी कार्य...

Betul news:जीतू पटवारी के खिलाफ मैदान में उतरा कुनबी समाज

मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन मुलताई (अक्षय सोनी) मुलताई विधायक...