Prayer: बैतूल। आज गुरु पूर्णिमा के पर्व पर जिले भर में श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना की। शहर के प्रसिद्ध दादाजी कुटी मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था और कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं ने कुटी के अंदर जाकर पूजा अर्चना की। इस मौके पर नवनिर्वाचित भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल भी दादाजी की कुटी पहुंचे और उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इस मौके पर दादाजी धूनीवाले ट्रस्ट दादाजी कुटी के अध्यक्ष प्रवीण पम्मू भावसार, ट्रस्ट के पदाधिकारी और दादा भक्तों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री खण्डेलवाल के कुटी पहुंचने पर स्वागत कर उन्हें प्रसाद भेंट किया।
इस मौके पर श्री खण्डेलवाल के साथ आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार, सीसीबी के पूर्व अध्यक्ष विनय भावसार, कोठीबाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य, गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

खंजनपुर कुटी में उमड़े श्रद्धालु
गुरूपूर्णिमा पर शहर के खंजनपुर स्थित प्रसिद्ध दादाजी की कुटी में गुरूपूर्णिमा के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। गुरूपूर्णिमा को लेकर दादाजी की कुटी में व्यापक तैयारियां की गई थी। दादाजी की कुटी में पूजा-अर्चना के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचें। आज सुबह से ही दादाजी की कुटी में निशान चढ़ाए गए। यहां बैतूलबाजार, राठीपुर, बड़ोरा, टिकारी, सुरगांव, भडूस और दनोरा से श्रद्धालु निशान लेकर आए थे। गुरूपूर्णिमा के दिन निशान चढ़ाने का भी खासा महत्व है।
टिक्कड़ चटनी का मिलेगा प्रसाद
दादाजी की कुटी में 24 घंटे धुनी जलती रहती है और यहां कई वर्षों से धुनी जलते आ रही है। गुरूपूर्णिमा के दिन शाम के समय यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। दादाजी की कुटी में गुरूपूर्णिमा के अवसर पर प्रसादी के रूप में टिक्कड़, चटनी, हलवा, पुड़ी और सब्जी का वितरण किया गया। टिक्कड़ चटनी की प्रसादी श्रद्धालुओं को खूब पसंद आती है।

सजी-पुड़ी-हलवा का बंटा प्रसाद
प्रतिवर्ष दादाजी की कुटी समिति द्वारा प्रसादी के रूप में टिक्कड़, चटनी बनाई जाती है। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रवीण भावसार ने बताया कि इस वर्ष गुरूपूर्णिमा के अवसर पर दादाजी की कुटी में 13 क्विंटल का टिक्कड़, 30 किलो की चटनी, 13 क्विंटल की सब्जी, 20 क्विंटल की पूड़ी और 1.50 क्विंटल का हलवा बनाया गया। प्रसादी के रूप में श्रद्धालुओं को टिक्कड़ चटनी वितरित की। गुरूपूर्णिमा के दिन शाम को दादाजी की कूटी में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया।

प्रदेशाध्यक्ष ने किया डॉ. कांत दीक्षित का सम्मान

गुरुपूर्णिमा का पर्व गुरुओं के प्रति अपनी आस्था-श्रद्धा और समर्पण दर्शाने का त्यौहार होता है इसलिए शिष्यों द्वारा गुरुओं का पूजन कर उनसे आशीर्वाद लिया जाता है। आज गुरुपूर्णिमा पर जहां शैक्षणिक संस्थाओं में गुरु-शिष्य परंपरा का निर्वहन किया गया तो भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने पं. कांत दीक्षित के घर पहुंचकर उन्हें फूल माला पहनाकर शाल-श्रीफल से सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त लिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, कोठीबाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य, गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, अंशुल मिश्रा मौजूद थे।
Leave a comment