श्री अग्रसेन महाराज विद्यालय में राजस्थानी थीम पर कार्यक्रम आयोजित
Program: बैतूल। श्री अग्रसेन महाराज विद्यालय, गंज बैतूल में दिनांक 30 दिसंबर 2025 को मातृशक्ति के सम्मान में एक भव्य एवं आकर्षक राजस्थानी थीम आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन का मुख्य उद्देश्य मातृशक्ति को सम्मान, स्नेह एवं प्रेम प्रदान करते हुए विद्यार्थियों तथा महिलाओं की सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच देना रहा।

कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों एवं माताओं द्वारा मधुर गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। छात्र-छात्राओं ने सामूहिक नृत्य के माध्यम से अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं विद्यालय के स्टाफ एवं माताओं द्वारा भी राजस्थानी परिधान में प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिससे संपूर्ण वातावरण राजस्थानी संस्कृति से सराबोर हो गया। कार्यक्रम पूरी तरह से राजस्थान की लोक-संस्कृति पर आधारित रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रसेन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर श्री अनिल राठौर, डॉ. ओ.पी. राठौर, डॉ. रिशांक राठौर, बैतूल की पहली महिला ब्रांड एंबेसडर श्रीमती नेहा गर्ग एवं बैतूल की पहली महिला पत्रकार एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती गौरी बालापुरे पदम की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री सुरेश चढ़ोकार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डायरेक्टर श्री अनिल राठौर ने नारी शक्ति को प्रेरणा एवं ममता का प्रतीक बताते हुए कहा कि माँ अपने बच्चों और परिवार के लिए ढाल बनकर खड़ी रहती है, जिसके कारण आज महिला समाज में सम्मान एवं अधिकार प्राप्त कर रही है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशेष अतिथि एवं ब्रांड एंबेसडर श्रीमती नेहा गर्ग ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कबाड़ से जुगाड़ पर जन उपयोगी जानकारी दी और बताया कि घर से निकलने वाले वेस्टेज से भी कई उपयोगी सामग्री बनाए जा सकती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती गौरी बालापुरे पदम ने की. कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्री सुरेश चढ़ोकार ने उपस्थित सभी अभिभावकों, माताओं एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया
Leave a comment