दक्षिण संभाग में उपमहाप्रबंधक के पद पर थे पदस्थ
Promotion: बैतूल। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में चार उप महाप्रबंधकों के प्रमोशन हुए हैं जिसमें बैतूल दक्षिण संभाग में पदस्थ उप महाप्रबंधक भूपेंद्र सिंह बघेल का प्रमोशन भी हुआ है। श्री बघेल कंपनी में जीएम बन गए हैं और उनकी पहली पदस्थापना बैतूल में की गई। श्री बघेल की पहली पहली पदस्थापना 2009 में पिपरिया में एई के पद पर हुई थी। इसके बाद जून 2014 में उनका तबादला नर्मदापुरम हुआ और अक्टूबर 2015 में उनका प्रमोशन उपमहाप्रबंधक बन गए और उनकी पहली पोस्टिंग बैतूल के दक्षिण संभाग में हुई थी। इसके बाद सितम्बर 2021 में उनका तबादला राजगढ़ हुआ।
नवम्बर 2022 में नर्मदापुरम और सितम्बर 2023 में उन्हें दोबारा बैतूल दक्षिण संभाग की जिम्मेदारी मिली। अब प्रमोशन होने के बाद उन्हें पुन: तीसरी बार बैतूल में जीएम पद की जिम्मेदारी मिली है। उनके प्रमोशन पर विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा उनके शुभचिंतकों, मित्रों ने शुभकामनाएं दी हैं।
श्री बघेल की कुशल कार्यशैली को लेकर उन्हें कई बार विभाग और प्रशासकीय स्तर पर पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। पचमढ़ी में राजस्व संग्रहण को लेकर इसके बाद संबल योजना में, आईटीडीएस योजना कार्य समय के पहले पूर्ण करने पर, कम तकनीकी एवं वाणिज्य खामियों को लेकर भी उन्हें पुरस्कृत किया जा चुका है। श्री बघेल कल 1 सितम्बर को महाप्रबंधक के पद का कार्यभार संभालेंगे। गौरतलब है कि बैतूल में पदस्थ महाप्रबंधक अनूप सक्सेना का तबादला बैतूल से मुरैना कर दिया गया है।
Leave a comment