जेईई मैंस में हासिल किए 99.31 परसेंटाईल
Proud: बैतूल। शिक्षा के क्षेत्र में जिले का अग्रणी संस्थान संजीवनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल ने शिक्षा के क्षेत्र में पुन: अपना परचम लहराया है। स्कूल के प्राचार्य प्राचार्य गजेंद्र पंवार के मार्गदर्शन में स्कूल के विद्यार्थी हिमांशु देशमुख ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा जेई मैंस में 99.31 परसेंटाईल अर्जित कर शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान रचते हुए अपने जिले का नाम गौरांवित किया। प्राचार्य गजेंद्र पंवार का कहना है कि हिमांशु की सफलता ने बाकी बच्चों को भी आगे बढऩे की प्रेरणा दी है। वहीं छात्र हिमांशु का लक्ष्य जेईई एडवांस में भी बेहतर प्रदर्शन कर आईआईटी में दाखिला पाना है।
हिमांशु की इस कामयाबी पर उसके समस्त शिक्षकों ने बधाई देते हुए बताया कि परीक्षा में सफलता का महत्वपूर्ण पड़ाव अनुशासन के साथ- साथ समय का उचित प्रबंधन और दिनचर्या का सदुपयोग अहम हिस्सा होता हैं। अपने विद्यार्थी की इस सफलता पर समूचे शालेय परिवार में उत्साह का माहौल है। प्राचार्य व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिमांशु देशमुख के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपना शुभ आशीष दिया।
Leave a comment