मेहनत से मुकाम हासिल कर पूरे सिंधी समाज को किया गौरवान्वित
Proud: बैतूल। होनहार छात्रा नंदिनी धीरज हिरानी ने एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर की डिग्री हासिल कर ली है। उनकी इस सफलता पर परिवार और समाज में हर्ष का माहौल है। नंदिनी ने अपने संघर्ष और मेहनत से यह मुकाम हासिल कर पूरे सिंधी समाज को गौरवान्वित किया है।
बचपन से ही थी डॉक्टर बनने की चाहत
नंदिनी सिंधी समाज के अध्यक्ष नरेंद्र हिरानी के वरिष्ठ भ्राता एवं पिंजामल ऐशीमल के संचालक नवल किशोर हिरानी की पोती हैं। उनके पिता धीरज हिरानी युवा व्यवसायी और समाजसेवक हैं। परिजनों के अनुसार नंदिनी बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही है और उसने डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम किया।
शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं
नंदिनी की इस उपलब्धि पर परिजनों सहित समाज के गणमान्यजनों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है और उम्मीद जताई है कि वे एक सफल चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करेंगी। नंदिनी की सफलता से सिंधी समाज और परिजनों में जश्न और हर्ष का माहौल बना हुआ है।
Leave a comment