अस्पताल ने दो बार गर्भवती को लौटाया
Reality:रतलाम(ई-न्यूज)। सरकार आम को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए भले ही करोड़ों रुपए क्यों ना खर्च कर रही हो लेकिन हकीकत यह है कि आज भी लोगों को मूलभूत सुविधाएं समय पर नहीं मिल पाती है जिससे उनका बड़ा नुकसान हो जाता है। ऐसा ही एक मामला रतलाम का सामने आया है जहां एक गर्भवती महिला को लेकर उसका पति दो बार अस्पताल पहुंचता है लेकिन अस्पताल से यह कहते हुए उसे वापस कर दिया जाता है कि डिलेवरी में अभी समय है। इसके बाद जब तीसरी बार दर्द उठने पर पत्नी को हाथ ठेले पर लिटाकर अस्पताल के लिए निकलता है तो रास्ते में ही डिलेवरी हो जाती है। जैसे-तैसे अस्पताल के पहुंचने उसे पता चलता है कि मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ है। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अस्पताल से दो बार लौटाया
जानकारी के अनुसार रतलाम के सैलाना के कालिका माता मंदिर रोड निवासी कृष्णा ग्वाला अपनी पत्नी नीतू को सुबह 9 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया था। यहां ड्यूटी पर मौजूद नर्स चेतना चारेल ने कहा कि अभी डिलीवरी में दो-तीन दिन का समय है और घर वापस भेज दिया। रात करीब 1 बजे नीतू को तेज दर्द हुआ तो पति उसे दोबारा अस्पताल लेकर पहुंचा। इस बार ड्यूटी पर नर्स गायत्री पाटीदार थी। उसने जांच के बाद कहा कि अभी 15 घंटे और लगेंगे। उसने महिला को भर्ती करने से मना कर दिया। वो फिर घर लौट आए।
हाथ ठेले पर हुई डिलेवरी, नवजात की मौत
करीब एक घंटे बाद महिला को प्रसव पीड़ा हुई। कृष्णा ने पत्नी को ठेला पर लिटाया और तेजी से अस्पताल की ओर दौड़ा। इस दौरान रास्ते में ही डिलीवरी हो गई। रात 3 बजे जब वह पहुंचा, तब बच्चे के पैर बाहर थे और सिर अंदर। ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने किसी तरह डिलीवरी करवाई, लेकिन बच्चा मरा हुआ निकला।
एसडीएम से शिकायत, जांच के आदेश
कृष्णा ग्वाला ने अस्पताल प्रबंधन को बच्चे की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए एसडीएम मनीष जैन को शिकायत दी। एसडीएम ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें पति अपनी पत्नी को ठेला में अस्पताल ले जाता दिख रहा है।
साभार…
Leave a comment