Recruitment: भोपाल। मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य में पुलिस विभाग के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी भोपाल के समत्व भवन में आयोजित कार्यक्रम में घोषणा की कि इस साल पुलिस विभाग में 7,500 पदों पर भर्ती की जाएगी।
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने इन पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दे दी है और प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आने वाले तीन सालों में चरणबद्ध तरीके से 21,000 से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी। हर साल करीब 7,500 पदों को भरा जाएगा।
भर्ती प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए सरकार ने पुलिस भर्ती बोर्ड के गठन का निर्णय लिया है। यह बोर्ड आरक्षकों से लेकर सब-इंस्पेक्टर तक की भर्तियों का संचालन करेगा। इसके गठन से भर्ती प्रक्रिया तेज होगी, चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी।
मुख्यमंत्री ने पुलिस मुख्यालय को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द भर्ती बोर्ड का गठन किया जाए ताकि युवाओं को शीघ्र अवसर मिल सके।
साभार…
Leave a comment