Rescue: बैतूल। बैतूल शहर के ग्रीन सिटी क्षेत्र से फॉरेस्ट विभाग ने एक दुर्लभ प्रजाति के उल्लू का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया है। उल्लू घायल अवस्था में मिला था। सूचना मिलते ही फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे सुरक्षित अपने कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार, उल्लू के पंख और शरीर के कुछ हिस्सों पर चोट के निशान पाए गए। प्राथमिक जांच के बाद विभाग की टीम उसे तुरंत वेटरनरी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पशु चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। डॉक्टरों के मुताबिक समय पर इलाज मिलने से उल्लू की हालत में सुधार हुआ है, हालांकि उसे पूरी तरह स्वस्थ होने में अभी कुछ दिन और लग सकते हैं।
इलाज के बाद उल्लू को फिलहाल कालापाठा क्षेत्र स्थित फॉरेस्ट विभाग के रेस्ट हाउस में रखा गया है। यहां आगामी 4 से 5 दिनों तक फॉरेस्ट विभाग की टीम उसकी लगातार निगरानी करेगी। इस दौरान उसके खान-पान, आराम और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उल्लू जैसे पक्षी पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। दुर्लभ प्रजाति के उल्लू का सुरक्षित रेस्क्यू और इलाज विभाग की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि जैसे ही उल्लू पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगा, उसे उसके प्राकृतिक और अनुकूल वातावरण में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया जाएगा।
साथ ही फॉरेस्ट विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं कोई घायल या संकट में वन्य जीव दिखाई दे, तो तुरंत विभाग को सूचना दें, ताकि समय रहते उसकी मदद की जा सके।
Leave a comment