Respect: घोड़ाडोंगरी। जिले के पहले विवेक जैन परिवार के देहदानी स्व. ललित कुमार दौलतराम जैन के परिवार का स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान किया गया। सनातन धर्म हमें सिखाता है कि दान ऐसा हो कि एक हाथ से किया जाए तो दूसरे हाथ को भी पता न चले। किंतु देहदान ऐसा महादान है, जो समाज के लिए प्रेरणा बनना चाहिए।
इसी विचारधारा को जीवन में उतारते हुए स्व. ललित कुमार दौलतराम जैन बैतूल जिले के प्रथम देहदानी बने। उनका संदेश है कि मृत्यु के उपरांत भी यह नश्वर शरीर व्यर्थ न होकर जरूरतमंदों को नया जीवन दे सकता है।
देहदान से एक व्यक्ति के अंग आठ जरूरतमंदों को जीवनदान प्रदान कर सकते हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस महादान की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए विवेक जैन परिवार को जिले के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष एड. सुधाकर पवार, सारनी-आमला विधायक डॉ. पंडागरे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार, माननीय कलेक्टर सहित जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारियों तथा बैतूल की दैवतुल्य जनता जनार्दन की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज में महादान की भावना को सशक्त बनाने का प्रतीक है।
Leave a comment