Respect: बैतूल। मिराल फाउंडेशन द्वारा अहमदाबाद में आयोजित 37 वें ग्लोबल ऑक्ल्ट साइंस सम्मिट 2025 में भारत के प्रतिष्ठित ज्योतिषाचार्य एवं जीवन-दर्शन के ज्ञाता आचार्य हीरेंद्र शुक्ला को उनकी ज्योतिषीय सेवाओं एवं शोधपरक योगदान के लिए विशिष्ट पुरस्कार ज्योतिष शिरोमणि से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें देश-विदेश से आए ख्यातिप्राप्त ज्योतिषाचार्यों, वैज्ञानिकों व अध्यात्मविदों डॉ. जी. डी. वशिष्ठ, डॉ. अजय भाम्भी, सद्गुरु माँ उषा, डॉ. गणेश गौतम ऋषि, आचार्य अनिल वत्स, स्वामी साझानंद सरस्वती, पीठाधीश्वर महंत भगवान जी एवं मिराल फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती मीता जानी की उपस्थिति में दिया गया।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित आचार्य हीरेंद्र शुक्ला ने अपने गहन वक्तव्य में ज्योतिषीय गणनाओं की वैज्ञानिक प्रमाणिकता, समय-सापेक्ष भविष्यवाणी की प्रामाणिकता, तथा ज्योतिष और आधुनिक विज्ञान के अंतर्संबंधों पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्पष्ट किया कि ज्योतिष केवल एक परंपरा नहीं, अपितु मानव जीवन की दिशा और दशा को विवेचित करने वाली वैज्ञानिक विश्लेषण प्रणाली है।
Leave a comment