नागपुर में AID इवेंट के दौरान बोले केंद्रीय मंत्री, ‘सीनियर लोग मार्गदर्शन की भूमिका निभाएं’
Retirement: नागपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि पुराने जनरेशन के लोगों को समय के साथ रिटायरमेंट लेकर नई पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए और मार्गदर्शक की भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब नए लोग काम और जिम्मेदारी संभालने में सक्षम हो जाएं, तो वरिष्ठों को अन्य उपयोगी भूमिकाओं में योगदान देना चाहिए।
गडकरी यह बयान रविवार को नागपुर में एसोसिएशन फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (AID) द्वारा आयोजित ‘एडवांटेज विदर्भ–खासदार औद्योगिक महोत्सव’ को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दे रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन AID के अध्यक्ष आशीष काले ने किया था। गडकरी AID के चीफ मेंटर भी हैं।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा,
“जब नए लोग ठीक से गाड़ी चलाने लगें, तो सीनियर लोगों को दूसरा काम करना चाहिए।”
6 से 8 फरवरी तक होगा ‘एडवांटेज विदर्भ’ एक्सपो
गडकरी ने बताया कि नागपुर में 6 से 8 फरवरी तक AID के ‘एडवांटेज विदर्भ’ एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। यह एक्सपो का तीसरा संस्करण है। इसका उद्देश्य विदर्भ को भारत के इंडस्ट्रियल मैप पर एक मजबूत और उभरते विकास केंद्र के रूप में स्थापित करना है।
कई प्रमुख सेक्टर की कंपनियां होंगी शामिल
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस एक्सपो में
टेक्सटाइल, प्लास्टिक, खनिज, कोयला, विमानन, लॉजिस्टिक्स, आईटी, हेल्थकेयर, फार्मा, रक्षा, रियल एस्टेट, रिन्यूएबल एनर्जी और स्टार्टअप्स सहित कई क्षेत्रों की कंपनियां हिस्सा लेंगी।
जुलाई 2025 में दिया था अलग बयान
गौरतलब है कि जुलाई 2025 में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में जब नितिन गडकरी से 75 साल की उम्र के बाद रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा गया था, तब उन्होंने कहा था—
“जब तक स्वस्थ हूं और अच्छा काम कर सकता हूं, तब तक काम करता रहूंगा। जब लगे कि छोड़ देना चाहिए, तब छोड़ देंगे।”
साभार…
Leave a comment