Wednesday , 12 March 2025
Home Uncategorized Schedule: विद्युत कटौती शेड्यूल
Uncategorized

Schedule: विद्युत कटौती शेड्यूल

विद्युत कटौती शेड्यूल

Schedule बैतूल। बिजली कंपनी बैतूल दक्षिण द्वारा 2 मार्च को 220 केव्ही अतिउच्च दाब उपकेंद्र खड़ला के मेंटेनेंस कार्य के चलते 33 केव्ही फीडर जावरा, जूनावानी, मांडवी, बिसनूर, अमदर तथा पीजीसीआईएल फीडर में विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी। मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल दक्षिण के उप महाप्रबंधक ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के चलते 2 मार्च को सुबह 6 से 9 बजे तक 33 केव्ही जावरा फीडर के खानापुर, चिल्कया, लोहरिया, गणेशघाट, जोडक्या, बयावाड़ी, भोगीतेड़ा, हतोतिया, साईखंडारा, रोंढा, जावरा, थावड़ी, नागझिरी, अर्जुनवाड़ी सहित अन्य ग्रामों में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। सुबह 6 से 9 बजे तक जूनावानी 33 केव्ही फीडर के बघोली, सोनारखापा, सरंडई, गोंडी गौला, छाता, रेडवा, जूनावानी, थावड़ी, बारव्ही, गुडी, सेलगांव, घोगरी, हथिडिंगर, डोडरामोहर, चारवन एवं अन्य ग्रामों में विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी।
इसी प्रकार सुबह 6 से 9 बजे तक मांडवी 33 केव्ही फीडर के बिजासनी, मूसाखेडी, टिपनापुर, धनोरा, धनोरी, बोरपानी, पांढुना, देहगुड, जूनावानी, नयेगांव राजोला, निरगुड, सीवनपाट, कोलगांव, बडोरी, नायकचारसी, दीवानचारसी, गोहदा, राजोला, बाबरया, पातरा एवं अन्य ग्राम में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। सुबह 6 से 9 बजे तक बिसनूर 33 केव्ही फीडर के ऐनखेडा, टेमनी, पुसली, बरखेड, जामठी, धामोरी, मंजरी घोघरा, गुनखेड, सांवगी, खतगढ, गुर्जरमाल एवं अन्य ग्राम ग्राम में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। सुबह 6 से दोपहर 12 तक अमदर 33 केव्ही फीडर के सेहरा, सूरगांव, अमदर, भरकावाड़ी, मुढाटेड़ा, भवानीटेड़ा, अमदर, गोराखार, पीपला, बोथी, मांडवा, गाडवा, हतनाझिरी, बोरीकास, सालार्जुन, कोलगांव, भरकावाडी, सूरगांव, खडला, नयेगॉव, करजगॉव एवं अन्य ग्रामों में विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी तथा सुबह 6 से दोपहर 12 तक 33 केव्ही पीजीआईसीएल के सेहरा, सूरगांव, अमदर, नयेगांव, हतनाझिरी, गोराखार, पीपला, मांडवा, खडला सहित अन्य ग्रामों में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

जोगली सबस्टेशन के रखरखाव के चलते कल 3 घंटे बंद रहेगी बिजली


बिजली कंपनी के उार संभाग के अंतर्गत आने वाले 132 केवी ईएचवी सबस्टेशन जोगली (चिचोली) का ट्रांसमिशन विभाग द्वारा अति आवश्यक कार्य होना है जिसके चलते जोगली सबस्टेशन से निकलने वाले 33 केवी के 7 फीडरों से होने वाली बिजली सप्लाई कल 2 मार्च को प्रात: 6 बजे से सुबह 9 बजे तक 3 घंटे बंद रहेगी। उपमहाप्रबंधक बैतूल उार संभाग ने बताया कि जोगली सबस्टेशन से निकलने वाले 7 फीडरों जीन, चिचोली, मलाजपुर, चिरापाटला, भीमपुर, चिल्लौर, शाहपुर के फीडर बंद रहेंगे जिसके कारण इनसे बिजली सप्लाई होने वाले मुयत: ग्राम जीन, गोंदरा, चिचोली, मलाजपुर, हरदू, बरजोरपुर, रामपुर, पलासपानी, भयावाड़ी, सिलपटी, सोहागपुरढाना, चिरापाटला, चूनाहजूरी, रतनपुर, भीमपुर, सिपलई, चिल्लौर, दामजीपुरा, गुरुवा पिपरिया सहित अन्य समीप के ग्रामों में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Diesel theft: डीजल चोरी की घटनाएं बढ़ी

घोड़ाडोंगरी में ट्रक से 16 सेकेंड में ईंधन गायब Diesel theft: डीजल...

Arrested: गौ-तस्करी का प्रयास विफल

थाना मोहदा पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार Arrested: दामजीपुरा/थाना मोहदा...

Reward: लहसुन चोरी करने वाले चोर पर किसान ने रखा 50 हजार का इनाम

Reward: खेड़ीसावलीगढ़ । समीपस्थ ग्राम जीन बोरगांव निवासी रितेश खा के बिटिया...

Crop ruined: किसानों की चिंता: टमाटर-गोभी के दाम गिरने से खेतों में फसल बर्बाद

Crop ruined: आठनेर- रसोई में सबसे ज्यादा पसंद करने वाली सब्जी टमाटर...