Sensation: बगडोना। ग्राम सलैया पवार मोहल्ला, मॉम टू मोम स्कूल के आगे स्थित नाले में शुक्रवार सुबह नवजात शिशु का भ्रूण मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने नाले में सफेद पानी के बीच किसी बच्चे का भ्रूण पड़ा होने की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जयपाल इवनाती, सब इंस्पेक्टर नितिन यूईके, प्रधान आरक्षक किशन, आरक्षक जितेन्द्र मौर्य, सुभाष मंडलोई सहित पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा। पुलिस ने स्थल पंचनामा तैयार कर भ्रूण को घोड़ा डोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया तथा मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
ग्रामीणों ने बताया कि इस नाले में पूर्व में भी मेडिकल अपशिष्ट देखे गए हैं। यह अपशिष्ट कौन डालता है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। ग्रामीणों ने इस मामले की गहन जांच की मांग की है।
सब इंस्पेक्टर नितिन यूईके ने बताया कि—
“ग्रामीण और पत्रकारों से सूचना प्राप्त होने पर टीम मौके पर पहुंची। लगभग सात माह के शिशु का भ्रूण स्थल पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेजा गया है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।” घटना ने पूरे क्षेत्र में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, और मामले की जांच जारी है।
Leave a comment