धार्मिक कार्यक्रमों से हो रहा है शक्ति प्रदर्शन

Show of strength: बैतूल। सामान्यत: प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस में सनातन से जुड़े कार्यक्रमों को प्राथमिकता नहीं मिलती है लेकिन कांग्रेस से जुड़े जिले के प्रमुख डागा परिवार द्वारा पिछले 9 वर्षों से ताप्ती माता की चुनरी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जो कोठीबाजार के शिव मंदिर से खेड़ी की ताप्ती मंदिर तक पदयात्रा के रूप में पहुंचती है। इसी तरह से इसी परिवार द्वारा पूर्व में अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पूरे क्षेत्र में घूमकर राशि एकत्र कर अयोध्या ट्रस्ट को जमा की थी। इन सभी कार्यक्रमों का नेतृत्व बैतूल विधानसभा के पूर्व विधायक एवं वर्तमान में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निलय डागा कर रहे हैं। कुछ वर्षों से बैतूल के स्थानीय स्तर पर भी भाजपा के नेताओं द्वारा माचना महोत्सव के नाम पर एक नया धार्मिक आयोजन शुरू किया है जिसका नाम माँ माचना जयंती समारोह और चुनरी यात्रा का आयोजन करना बताया जा रहा है।
स्वयं के खर्चे पर निकलती है ताप्ती यात्रा
पिछले 9 वर्षों से निरंतर कांग्रेस नेता निलय डागा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती दीपाली डागा बैतूल से खेड़ी ताप्ती तक लगभग 17 किमी. पैदल यात्रा करते हैं। जिसका आयोजन डागा परिवार द्वारा किया जाता है। यह यात्रा प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर निकाली जाती है। आज भी इसी अवसर पर यह यात्रा कोठीबाजार बैतूल के प्राचीन शिव मंदिर से प्रारंभ हुई जो कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए टिकारी मंदिर पहुंची जहां से कारगिल चौक होते हुए करबला के रास्ते, भडूस, दनोरा, डहरगांव, महदगांव, खेड़ी, कनारा होते हुए ताप्ती जी पहुंची। यात्रा की समाप्ति पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ताप्ती जी के किनारे पर डागा परिवार द्वारा भण्डारा प्रसादी का आयोजन किया गया। इस यात्रा का शहर में एवं यात्रा के पूरे मार्ग पर अनेक संगठनों और व्यक्तियों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
दामा घाट पर होगा दुग्धाभिषेक
आज शहर के दो स्थानों पर मां माचना जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें भाजपा के प्रमुख नेताओं ने विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल, केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके, नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम जयप्रकाश वार्ड स्थित दामा बाबा घाट माँ माचना पर होगा। इसके पूर्व प्राचीन माता मंदिर गंज पेट्रोल पंप से दोपहर 3 बजे 121 फीट की भव्य चुनरी यात्रा निकाली जाएगी एवं शाम 5 बजे दामा घाट पर अतिथियों द्वारा माँ माचना का दुग्धाभिषेक, दीपदान और चुनरी भेंट का कार्यक्रम होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम क्षेत्रीय भाजपा पार्षद एवं जनसहयोग से किया जा रहा है।
माचना घाट ग्रीन सिटी में दीपदान कार्यक्रम
आज ही मां माचना जन्मोत्सव समिति द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मां माचना जन्मोत्सव एवं गुरु नानक जयंती का आयोजन माचना घाट, ग्रीन सिटी विवेकानंद वार्ड में आज 5 नवम्बर को शाम 6 बजे मां माचना जी की आरती से होगा। शाम 7 बजे दीपदान और भव्य आतिशबाजी एवं प्रसादी वितरण होगा। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल, केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर उपस्थित रहेंगे। आयोजन के लिए क्षेत्रीय भाजपा पार्षद श्रीमती अंजू रानी शर्मा सक्रिय हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम पिछले कुछ वर्षों से शुरू किया गया है जिसमें नगर पालिका परिषद का विशेष सहयोग रहता है।
Leave a comment