Slow pace: भोपाल। मध्यप्रदेश में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) को लेकर परिवहन विभाग और पुलिस लगातार अभियान चला रहे हैं, लेकिन वाहन मालिक अब भी सक्रियता नहीं दिखा रहे हैं। प्रदेश में पंजीकृत 2.45 करोड़ से अधिक वाहनों में से सिर्फ 65.72 लाख वाहनों पर ही HSRP लगी है, जबकि करीब 1.79 करोड़ वाहन (73.24%) अब भी बिना सुरक्षा नंबर प्लेट के सड़क पर दौड़ रहे हैं।
देशभर में HSRP न लगवाने वाले राज्यों में मध्यप्रदेश चौथे स्थान पर है। वहीं, जम्मू-कश्मीर सबसे आगे है, जहां सिर्फ 6.63% वाहन ही बिना HSRP के हैं। यह जानकारी लोकसभा में सांसद असदुद्दीन ओवैसी के सवाल के जवाब में दी गई।
परिवहन विभाग के मुताबिक, HSRP नंबर प्लेट टेम्पर-प्रूफ और यूनिक लेजर कोड वाली होती है। इससे चोरी या फर्जी नंबर प्लेट के मामलों पर रोक लगती है और ट्रैफिक प्रबंधन आसान होता है।
HSRP की बुकिंग के लिए वाहन मालिकों को SIAM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इसके बाद डीलरशिप पर जाकर नंबर प्लेट फिट कराई जाती है। इसकी कुल लागत ₹696.20 तय है।
साभार….
Leave a comment