सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत हुआ आयोजन
Sports Festival: बैतूल। आज स्थानीय पुलिस ग्राऊंड पर सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत कई आयोजन हुए। जिसमें सबसे पहले विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी। कार्यक्रम में अतिथियों ने भी विभिन्न आयोजनों में भागीदारी की। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि नियमित खेलने से स्वस्थ रहते हैं। खेल को अपने जीवन का एक अंग बनाना चाहिए। सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डीडी उइके ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल और योग का महत्व बताया।
ये थे उपस्थित


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवा शक्ति उत्सव कार्यक्रम की कड़ी में सांसद खेल महोत्सव में आज प्रमुख अतिथियों में मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, केंद्रीय राज्यमंत्री एवं बैतूल के सांसद डीडी उइके, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, जिला भाजपा अध्यक्ष सुधाकर पंवार, विधायक चंद्रशेखर देशमुख, विधायक गंगाबाई उइके, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, उपाध्यक्ष हंंसराज धुर्वे, पूर्व जिलाध्यक्ष बाबा माकोड़े, पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र कपूर, मंडल अध्यक्षद्वय विकास मिश्रा एवं विक्रम वैद्य, नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, जिला भाजपा उपाध्यक्ष रश्मि साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता मालवीय, जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रस्साकसी में नेताओं ने अजमाए हाथ

महोत्सव के दौरान रस्साकसी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें एक तरफ सांसद, विधायक, जिला भाजपा अध्यक्ष एवं अन्य अतिथि एवं दूसरी तरफ खिलाडिय़ों ने अपने हाथ आजमाए। इसके अलावा बैतूल नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के दनोरा, बडोरा, खंडारा, भोगीतेड़ा, खडला, मलकापुर, टेमनी , बरसाली ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों खिलाड़ी विभिन्न खेल विधाओं कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, रस्साकसी, पि_ू, बास्केटबॉल, योगासन आदि में भाग लिया।
Leave a comment