एक की हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी
Stabbing : बैतूल। जिले में एक बार फिर आपसी रंजिश हिंसक रूप लेती नजर आई। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर शराब दुकान के पास मटन मार्केट में रविवार रात करीब 8 बजे चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इस घटना में दो युवक घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मटन की दुकान संचालक और शाहरुख खान उम्र 26 वर्ष, निवासी जयप्रकाश वार्ड के बीच पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद गाली-गलौज और फिर मारपीट में बदल गया। आरोप है कि इसी दौरान मटन दुकान संचालक ने शाहरुख पर चाकू से हमला कर दिया।
घटना के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे मनोज वाडीवा उम्र 28 वर्ष, निवासी जयप्रकाश वार्ड भी हमले में घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल बैतूल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
डॉक्टरों के अनुसार, शाहरुख खान के पेट में दो जगह चाकू के वार किए गए हैं, वहीं उसके चेहरे पर भी गंभीर चोटें आई हैं। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं मनोज वाडीवा को उंगली में चोट आई है, जिनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और घायल युवकों के बयान दर्ज किए। घायल शाहरुख ने पुलिस को बताया कि यह विवाद पुराने झगड़े की वजह से हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है।
Leave a comment