Thursday , 7 August 2025
Home Uncategorized Statement: साध्वी प्रज्ञा का बयान: “आतंक का रंग होता है, कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद का षड्यंत्र रचा”
Uncategorized

Statement: साध्वी प्रज्ञा का बयान: “आतंक का रंग होता है, कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद का षड्यंत्र रचा”

साध्वी प्रज्ञा का बयान: "आतंक का रंग

Statement: भोपाल। मालेगांव बम विस्फोट केस में विशेष अदालत द्वारा बरी किए जाने के बाद, पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर रविवार को भोपाल पहुंचीं। यहां उनके समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों, फूलमालाओं और मिठाइयों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस पार्टी, जांच एजेंसियों और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “कौन कहता है कि आतंक का कोई रंग नहीं होता, उसका रंग हरा होता है। आतंकवाद के पीछे धर्म भी होता है।”

कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने राजनीतिक फायदे के लिए “भगवा आतंकवाद” जैसे शब्द गढ़े और हिंदू संगठनों, संतों, सेना और संघ को निशाना बनाया। उन्होंने कहा,

“कांग्रेस ने आतंकवादियों के लिए आंसू बहाए, लेकिन निर्दोष हिंदुओं को प्रताड़ित किया। हमारा हिंदू जाग चुका है, और हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता।”

दिग्विजय सिंह पर हमला

प्रज्ञा ठाकुर से जब दिग्विजय सिंह पर सवाल किया गया, तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

“उसका नाम लेना भी ठीक नहीं। वह बार-बार राष्ट्रवादी शक्तियों को बदनाम करने का प्रयास करता है।”

“राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति करते हैं”

प्रज्ञा ने कहा कि वे राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति करती हैं। उन्होंने आगे कहा कि “हमें सत्ता का लोभ नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा का संकल्प है।”

जांच एजेंसियों पर गंभीर आरोप

साध्वी प्रज्ञा ने एटीएस और तत्कालीन जांच अधिकारियों, विशेष रूप से परमवीर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उन्हें 24 दिनों तक हिरासत में मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी गई, यहां तक कि उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और इंद्रेश कुमार का नाम लेने का दबाव डाला गया।

“मैं झुकी नहीं, और किसी का झूठा नाम नहीं लिया।”

उन्होंने आरोप लगाया कि कई अन्य लोगों को भी मारा गया, रिकॉर्ड गायब कर दिए गए, और आज तक उनका कुछ पता नहीं चला।

“हिंदुत्व की जीत” बताया कोर्ट का फैसला

प्रज्ञा ठाकुर ने कोर्ट के फैसले को हिंदुत्व की जीत और “भगवा आतंकवाद” शब्द गढ़ने वालों के लिए करारा तमाचा बताया। उन्होंने मांग की कि उन लोगों की जांच हो जो इस पूरे षड्यंत्र के पीछे थे।

साभार… 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Four-sided: शिक्षकों की लापरवाही से पढ़ाई हो रही चौपट

Four-sided: सावलमेंढ़ा/आशुतोष त्रिवेदी।भैंसदेही तहसील की डेडवाकुण्ड पंचायत के शासकीय प्राथमिक शाला माध्यमिक...

Specific: क्षेत्र के 24 स्वतंत्रता सेनानियों से गौरवान्वित है नगर

स्वतंत्रता दिवस की 79 वीं वर्षगांठ पर विशेष Specific: चिचोली (आनंद रामदास...

Festivals: रक्षाबंधन को लेकर सज गई हैं बाजारों में दुकानें

धूमधाम से मनाया जाएगा भाई-बहन के अमर प्रेम का त्यौहार Festivals: बैतूल।...

Suicide: मजदूर ने घर के पीछे फांसी लगाकर की आत्महत्या

Suicide: बैतूल। जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम भारत भारती में कल...