Thursday , 12 June 2025
Home Uncategorized Strong message: गरजे पीएम मोदी: “आतंक का फन उठेगा तो बिल से खींचकर कुचलेंगे”
Uncategorized

Strong message: गरजे पीएम मोदी: “आतंक का फन उठेगा तो बिल से खींचकर कुचलेंगे”

गरजे पीएम मोदी: “आतंक का फन उठेगा

Strong message: सासाराम (बिहार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के सासाराम स्थित दुर्गाडीह में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद, माओवादी हिंसा और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर तीखे तेवर दिखाए। करीब 33 मिनट के भाषण में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “भारत आतंक के खिलाफ न कभी रुका है और न रुकेगा।”

🛡️ आतंकवाद पर कड़ा संदेश

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले के जिक्र से की। उन्होंने कहा, “मैं हमले के अगले दिन बिहार आया था और यहीं से देश को वचन दिया था कि माताओं का सुहाग उजाड़ने वालों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। हमारी सेना ने उस वचन को निभाया। उनके ठिकानों को खंडहर बना दिया।” उन्होंने हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी उल्लेख किया और कहा कि यह “हमारे तरकश का सिर्फ एक तीर है।” उन्होंने कहा, “अगर आतंक का फन फिर उठेगा, तो बिल से खींचकर कुचलेंगे – चाहे वो सीमा पार हो या भीतर।”

🇮🇳 बीएसएफ शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मोदी ने 7 मई को शहीद हुए BSF सब इंस्पेक्टर इम्तियाज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मां भारती की रक्षा BSF के जवानों के लिए सर्वोपरि है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को वीरता और अदम्य साहस का प्रतीक बताया।

🔥 नक्सलवाद पर प्रहार

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले 125 जिले नक्सल प्रभावित थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर सिर्फ 18 रह गई है। उन्होंने कहा कि “वो दिन दूर नहीं जब माओवादी हिंसा का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा।”

🛤️ बिहार के विकास पर फोकस

पीएम ने बिहार में हुए इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को रेखांकित करते हुए सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि “जंगलराज के दौर के बाद जब नीतीश जी को मौका मिला, तो विकास की रफ्तार तेज हुई।”

मोदी ने कहा कि अब बिहार में पटना के अलावा दरभंगा एयरपोर्ट बन चुका है, और बिहटा एयरपोर्ट पर 1400 करोड़ रुपए का निवेश हो रहा है।

🧾 लालू परिवार और RJD पर निशाना

पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “जिनके राज में गरीबों को नौकरी के नाम पर लूटा गया, वही अब सामाजिक न्याय की बात करते हैं।”
उन्होंने कहा, “जिन्होंने गरीबों की जमीन हड़पी, उनका सामाजिक न्याय सिर्फ वोटबैंक की राजनीति तक सीमित था।”

🚫 “RJD-कांग्रेस का सामाजिक न्याय = अन्याय”

पीएम ने कहा कि दशकों तक गरीबों के पास न शौचालय था, न सिर पर छत, और कांग्रेस-राजद उसे सामाजिक न्याय कहते रहे। उन्होंने इस मॉडल को “सबसे बड़ा अन्याय” बताया।

साभार….. 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul news: कन्या स्कूल के गेट के पास अज्ञात व्यक्ति की मौत

एक घंटे तक लावारिस हालत में पड़ा रहा शव Betul news: चिचोली।...

Weather update: एमपी में 15 जून को मानसून की दस्तक के आसार

अभी दो दिन भीषण गर्मी से राहत नहीं Weather update: भोपाल। मध्यप्रदेश...

Unique news: दहेज में 100 बिल्लियां, भागा जेब्रा एयरलिफ्ट से लौटा

ट्रैफिक पुलिस को मिला AC हेलमेट Unique news:नई दिल्ली। दुनिया में रोज़ाना...

Political Review: पर्यवेक्षक की आहट ने बढ़ाई दावेदारों की संख्या

जिलाध्यक्ष के लिए जाएगा 6 नामों का पैनल Political Review: बैतूल।भाग-3: पिछले...