Sunderkand: बैतूल। बैतूल के पूर्व कांग्रेस विधायक स्व. श्री विनोद डागा के जन्म दिन पर आज डागा हाऊस में सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। इसके पश्चात स्व. डागा को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उनके पुत्र पूर्व विधायक निलय डागा, पुत्र वधु श्रीमती दीपाली डागा, पूर्व विधायक पीआर बोडख़े, धरमूसिंह सिरसाम, प्रेमशंकर मालवीय, पापाजी वर्मा, धीरू शर्मा, अजीत पटेल, राजेंद्र जायसवाल, लोकेश पगारिया, प्रशांत मरोठी, हर्षवर्धन धोटे, नारायण सरले, अंकित सिंग, लवलेश राठौर, मोनू बडोनिया, राजेश मिश्रा के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, समाजसेवी और सुंदरकाण्ड पाठ करने वाले श्रद्धालु मौजूद थे।
Leave a comment