Surrender: इंदौर। लव जिहाद केस में फरार चल रहा पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत आखिरकार शुक्रवार को जिला कोर्ट में सरेंडर कर गया। उस पर 40 हजार रुपये का इनाम घोषित था और पुलिस उसकी कुर्की की तैयारी कर रही थी।
अनवर कादरी के खिलाफ बाणगंगा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म और लव जिहाद से जुड़े दो मामले दर्ज हैं। आरोप है कि वह हिंदू युवतियों से दुष्कर्म कराने और मुस्लिम युवकों को फंडिंग करने में शामिल रहा है।
बेटी पहले ही गिरफ्तार
पुलिस ने कादरी की बेटी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जांच में सामने आया कि अनवर कादरी ने आरोपियों को 3 लाख रुपये देकर हिंदू युवतियों से शादी और अनैतिक कारोबार में शामिल होने के लिए कहा था।
आरोपियों से संबंध
बाणगंगा पुलिस के अनुसार, दुष्कर्म और लव जिहाद केस के आरोपी अल्ताफ खान और साहिल ने पूछताछ में अनवर कादरी का नाम लिया था। दोनों की मुलाकात अनवर से मुस्लिम समुदाय के कार्यक्रमों के दौरान होती थी।
अनवर कादरी के आत्मसमर्पण के बाद अब पुलिस उसकी भूमिका और नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।
साभार…
Leave a comment