Talent: बैतूल। बैतूल के प्रसिद्ध चित्रकार एवं कला गुरु श्रेणिक जैन ने मुम्बई के प्रसिद्ध चिकित्सकों की पेंटिंग बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। श्री जैन ने लगभग एक माह में दो पेंटिंग बनाई है। जिसे उन चिकित्सकों ने भी काफी सराहा जिनको उन्होंने हू ब हू कैनवास पर उकेर दिया।
मुम्बई के जाने माने चिकित्सक एवं राष्ट्रपति द्वारा पदभूषण से सम्मानित किए जा चुके डॉ. सुरेश आडवानी को चिकित्सा के क्षेत्र में 2025 में एक्सलेंस अवार्ड भी मिल चुका है।डॉ. आडवानी देश के प्रसिद्ध कैंसर चिकित्सक भी हैं और उन्होंने भारत में हेमटोपोईएटिक सेल प्रत्यारोपण की शुरूवात में बड़ा काम किया है और वे अभी सुश्रुत अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में परामर्श दे रहे हैं। श्रेणिक जैन ने जब उनकी पेंटिंग बनाकर उन्हें भेंट की तो उन्होंने इसकी मुक्त कण्ठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि कला से ईश्वर किसी किसी को ही नवाजता है और श्रेणिक द्वारा दी गई भेंट मेरे के लिए अमूल्य है।

इसी कड़ी में श्रेणिक जैन ने चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे चुके डॉ. सुभाष रंजन की भी पेंटिंग बनाई जिन्होंने मेडिसिन और मेडिकल क्रनोलॉजी में सलाहकार प्रोफेसर के पद पर काम किया है। श्रेणिक जैन को मिली इस उपलब्धि पर बैतूल नगर की ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग, चित्रकार उमा सोनी, पायल सोलंकी, आनंदधाम की सदस्य श्रीमती फरिदा हुसैन, श्रीमती बिंदू मालवीय, पूनम खण्डेलवाल सहित अनेक लोगों ने शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है। बैतूलवाणी परिवार की ओर से भी श्री जैन को बहुत-बहुत बधाई।
Leave a comment