Monday , 28 April 2025
Home Uncategorized Theft: चोर ने पुराने कपड़े छोड़कर नए कपड़े चुराए
Uncategorized

Theft: चोर ने पुराने कपड़े छोड़कर नए कपड़े चुराए

चोर ने पुराने कपड़े

दुकान में चने खाने के बाद चोरी को दिया अंजाम

Theft: बैतूल। कोतवाली थाना क्षेत्र के लल्ली चौक पर बीती रात कपड़े की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। इस अजब-गजब चोरी में चोर की जो करतूत सामने आई उसमें पहले उसने चने खाए और उसके बाद पुराने कपड़े उतारकर दुकान से नए कपड़े चुराकर पहने लिए। इतना ही नहीं चोर ने दुकान में करीब 30 से 40 हजार रुपए की चोरी को अंजाम भी दिया है।


जी साहब में लगाई सेंध


लल्ली चौक पर स्थित जी साहब कपड़े की दुकान के संचालक अरविंद्र स्वामी ने बताया कि आज सुबह जब वे दुकान पर पहुंचे और दुकान खोलकर अंदर घुसे तो पूरी दुकान अस्त-व्यस्त थी जिसे देखकर लगा की दुकान के अंदर चोरी की गई है। जब वह दुकान की पहली मंजिल पर पहुंचे तो पीछे लगे कांच को उखाडक़र चोर अंदर घुसा था। चोर ने काउंटर पर आकर ट्राज में रखे चिल्लर के लगभग 10 हजार रुपए चुरा लिए। वहीं पहली मंजिल पर चोर के पुराने कपड़े पड़े हुए थे जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसने नए कपड़े पहनकर पुराने कपड़े छोड़ दिए हैं। श्री स्वामी ने बताया कि दुकान से वह लगभग 30-40 हजार रुपए के कपड़े चुराकर ले गया है। रात में दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे जिसके कारण फुटेज नहीं मिल पाए।


चोर ने खाए चने


दुकान के संचालक अरविंद स्वामी ने बताया कि दुकान के काउंटर पर चने का पैकेट रखते हैं जो कि पैक था। चोर ने इस पैकेट को निकालकर ऊपर ले गया और उसे खोलकर उसने चने खाए क्योंकि पैकेट खुला हुआ मिला। उन्होंने यह भी बताया कि चोर जो पुराने कपड़े छोडक़र गया है वो कपड़े ब्रांडेड हैं। उन्होंने यह भी ताया कि चोर दुकान के पीछे लगी गुमठियों के सहारे ऊपर चढ़ा और उसने पीछे लगे कांच को खोलकर कांच वहीं पास में रख दिया था।


पुलिस कर रही जांच


दुकान मालिक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि दुकान के अंदर सीसीटीवी कैमरे बंद होने के कारण स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, हालंाकि लल्ली चौक पर जो पुलिस के कैमरे लगे हैं उसके फुटेज देखे जाएंगे। अज्ञात चोर के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Alert: पहलगाम हमले के बाद भारत ने 17 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स बैन किए, BBC को चेतावनी

Alert: नई दिल्ली — पहलगाम आतंकी हमले की भ्रामक रिपोर्टिंग को लेकर...

Betul news: 49 हजार का चेक लेने भटक रही नवविवाहिताएं

विवाह के तीन बाद भी नहीं दिया चेक Betul news: आमला/पंकज अग्रवाल।...

Raid: उपायुक्त सहित शराब ठेकेदारों के ठिकानों पर ईडी ने दी दबिश

मामला आबकारी विभाग में फर्जी एफडी से जुड़ा होने का Raid: भोपाल(ई-न्यूज)।...

Target: फरहान और साहिल करते थे हिन्दु लड़कियों को टारगेट

डांस क्लास के बहाने लड़कियों को लेते थे झांसे मेंमां और भाई...